Thursday, February 15, 2018
Home > Chhattisgarh > आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, मानदेय बढ़ाने पर दिया धन्यवाद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, मानदेय बढ़ाने पर दिया धन्यवाद

ramsheela sahu minister

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्होंने इस बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा पूरी होने पर 50 हजार रूपए और आंगनबाड़ी सहायिकों को 25 हजार रूपए की राशि एकमुश्त देने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय भी मौजूद थी।

आपको बता दें इस साल के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में एक हजार रूपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 500 रूपए की वृद्धि की घोषणा की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय अब बढ़ाकर चार हजार से बढ़ाकर पांच हजार रूपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय दो हजार रूपए से बढ़करढाई हजार रूपए और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय दो हजार 250 रूपए से बढ़ाकर दो हजार 750 रूपए किया गया है। इससे प्रदेश में लगभग एक लाख सेअधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ के प्रतिनिधि मंडल में संघ की प्रांताध्यक्ष सरिता पाठक सहित संगीता खड़से, सुनीता सिंह, किरण विश्वास, ममता यादव, रानू सोनी, जानकी शर्मा, सुनिता मांझी, बबीता गुप्ता, द्रौपती साहू, अनिता नायक, और कविता शर्मा सहित अनेक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *