Tuesday, February 20, 2018
Home > Chhattisgarh > चित्रकोट महोत्सव समारोह में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप, शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण लिए 3.5 करोड़ रुपए की घोषणा

चित्रकोट महोत्सव समारोह में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप, शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण लिए 3.5 करोड़ रुपए की घोषणा

Minister Kedar Kashyap, included in Chitrakot Festival

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप बुधवार को चित्रकोर्ट महोत्सव समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां दंतेश्वरी की पूजा आराधना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। दरअसल बस्तर जिले में चपका महोत्सव समिति द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय महाशिव रात्रि चित्रकोट महोत्सव 2018 का रंगारंग समापन किया है। समारोह कार्यक्रम में बस्तर सांसद दिनेश कश्यप भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में आसपास के हजारों श्रद्धालुओं के साथ 25 गांवों के ग्रामीण और जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 Chitrakot Festival

सांसद दिनेश कश्यप ने इस अवसर पर सभी को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए आगामी वर्ष में  और बेहतर ढंग से ऐसे महोत्सव का आयोजन होता रहे। ऐसी कामना की है।

इसी के साथ ही प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने समस्त ग्रामवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए माकड़ी नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपए की लागत से कार्य कराने की घोषणा की है। और आगामी वर्ष के महोत्सव हेतु सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *