Saturday, December 29, 2018
Home > Chhattisgarh > कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंची अभिनेत्री अमिषा पटेल, कमरौद और कातलबोड़ के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंची अभिनेत्री अमिषा पटेल, कमरौद और कातलबोड़ के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

कुरूद| मंत्री अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में फ्रेंड्स क्लब कुरूद द्वारा आयोजित कमल कप प्रतियोगिता का आज समापन किया| समापन के दौरान फाइनल मुकाबला बुधवार को कमरौद और कातलबोड़ के टीमों के बीच खेला गया। स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल और कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर बतौर अतिथि मौजूद रहे। उन्हें देखकर वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ प्लेयर्स का उत्साह दोगुना हो गया| वहीं अभिनेत्री अमिषा पटेल को अपने बीच पाकर ग्रामिणों के भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा|

इस बीच अमीषा पटेल ने कुरुद वासियों के स्वागत से गदगद होकर दिल मेरा एक बार फिर से सुनने को बेकरार है कुरुद से प्यार है गाना गाकर अपने चाहने वालो का अभिवादन किया।

दरअसल खेलेगा भारत जीतेगा भारत की तर्ज पर खेलेगा भारत-खेलेगा कुरूद की परिकल्पना को साकार करते हुए क्षेत्र के युवाओं को सामाजिक विकृति से दूर कर आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने व युवाओं को शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ पारम्परिक खेल कबड्डी को बढ़ावा देने व खेलप्रेमियों व खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को उचित मंच देंने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय मैट पर आधारित खेले गए इस कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र के 160 टीमों के साथ 1600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें कमरौद और कातलबोड़ के टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें कमरौद की टीम शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच जीतकर तीसरे और चौथे स्थान के लिए सिर्री और डांडेसरा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सिर्री तीसरे स्थान बनाये।

कमरौद की खिलाड़ियों के पास मौजूद एक से बढ़कर एक रेडर और कैचर के आक्रामक खेल का कोई जबाव नहीं था। जिसने लगातार अंक लेना जारी रखा और पहले हाफ की समाप्ति तक 29-19 की बढ़त ले ली।  स्टेडियम में हर तरफ  मैच के दौड़ाना अमीषा-अमीषा की आवाज के साथ दोनो ही टीम कातालबोड और कमरौद के समर्थन की आवाजें थीं। दूसरे हॉफ में क्षेत्र के दूरांचल से पहुंचे दर्शकों को बस अंतिम मिनट का इंतजार था। कमरौद के बेस्ट रेडर धनंजय ध्रुव पहले ही हाफ में 12 पाइंट अपने खाते में दर्ज कर ने अपना दबदबा कायम रखा और अपने टीम को अंतिम सेकंड में 34-22 की बढ़त अंक दर्ज कर प्रतियोगिता की खिताब कमल कप और 50 हजार की इनाम राशि मे कब्जा जमाया तो वहीं कातालबोड की टीम के बेस्ट रेडर डिगेंद्र कुमार और साथी खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रहा। जिन्हें द्वितीय पुरुस्कार 30 हजार रुपए व कमल कप मुख्य अतिथि अभिनेत्री अमीषा पटेल व मंत्री अजय चंद्राकर के कर कमलों से प्रदान किया गया। समाचार लिखे जाने तक अतिथि स्वागत और पुरुस्कार वितरण समारोह जारी रहा।

07 फरवरी से आयोजित आठ दिवसीय विधानसभा स्तरीय कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता  में विजेता टीम को 50 हजार तथा कमल कप उपविजेता को 30 हजार तथा स्मृति चिन्ह, तृतीय को पंद्रह हजार रूपयें तथा स्मृति चिन्ह एवं सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी को पांच हजार रूपये, बेस्ट कैचर को तीन हजार रुपये, बेस्ट रेडर को तीन हजार रुपये, बेस्ट दर्शक को एक हजार रुपये का नगद ईनाम राशि प्रदान किया गया।इस वृहद समारोह में प्रदेश मंत्री भाजपा निरंजन सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष धमतरी रघुनंदन साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा शिवप्रताप ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद रविकांत चंद्राकर, समाज कल्याण बोर्ड सदस्य ज्योति चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष कुरूद पूर्णिमा रामस्वरुप साहू, उपाध्यक्ष छत्रपाल बैस,भाजपा जिला उपाध्यक्ष भीमदेव साहू, बोलबम सेवा समिति अध्यक्ष भानु चंद्राकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष मगरलोड श्याम साहू भाजपा मंडल अध्यक्षगण तिलोकजैन कुरुद, रामगोपाल देवांगन भखारा, गौकरण साहू सिर्री, योगेश्वर साहू मेघा के अलावा भाजपा नेतागण लोकेश्वर सिन्हा, सुरेश अग्रवाल समेत कई बड़े दिग्गज नेता बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *