Friday, February 23, 2018
Home > Chhattisgarh > प्रिया प्रकाश वरियर के विरोध में अब सामाजिक संगठनों ने भी कसा तंज, कहा- देशहित के लिए भी सोचे युवा

प्रिया प्रकाश वरियर के विरोध में अब सामाजिक संगठनों ने भी कसा तंज, कहा- देशहित के लिए भी सोचे युवा

priya prakash varear

रायपुर। प्रिया प्रकाश वरियर एक मलयालम अभिनेत्री है जो भारत में रातोंरात सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हो गयी। इनकी प्रसिद्ध होने का कारण एक मलयाली फिल्म में एक गीत का 26 सेकंड की क्लिप है जो सोशल मीडिया पर खूब चला और ये लोकप्रिय हो गयी। यह वीडियो मलयालम फिल्म ओरु अदार लव का है जिसमें ये बीच में लगभग 26 सेकंड दिखाई देती है जिसमें अपनी भौंहों और आँखों से इशारा करती है। इसके बाद यह गीत पूरे देश भर में बहुत देखा गया है। इस अदाकारा की आंख मार कर मुस्कुराने के वीडियो पर देश की लाखों जनता ने एक दीन में ही उसे फॉलो ओर पसंद करके उसे सुपर स्टार बना दिया। लेकिन इस वीडियों के वायरल होने के बाद हैदराबाद के मुस्लिम यूथ ने प्रिया प्रकाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में फिल्म के मेकर उमर लूलू और प्रिया प्रकाश पर मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। इसके साथ ही अब सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता भी इसके विरोध में उतर आए है।

प्रिया प्रकाश के फेमस होने पर सामाजिक कार्यकर्ता और PISF के चेयरमैन नितिन भंसाली ने की अपील

PISC Chairman Nitin Banshali

पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चैयरमेन नितिन भंसाली ने इन दिनों एक अदाकारा द्वारा आंख मार कर मुस्कुराने वाले वीडियो को 1 दिन के अंदर ही सोशल मीडिया में देश की लाखों जनता और युवाओं द्वारा उसे फॉलो और पसंद किए जाने वाली बात पर तंज कसते हुए कहा है कि देश की जनता और युवाओ के पास सोशल मीडिया में इस प्रकार के वीडियो देखने पसंद और शेयर करने के लिए पूरा समय है। रातों रात देश की जनता ने सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से इस अनजान अदाकारा को सुपर स्टार बना दिया। लेकिन देश की सरहद पर देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले रियल लाइफ के हीरो वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने ओर उनके परिवार के सदस्यों की सुध लेने ओर कई बार उनकी उपेक्षा किये जाने वाली घटनाओं के विरोध कर उनको न्याय दिलाने लिए उनके पास समय नहीं है।

PISF चैयरमेन नितिन भंसाली ने देश की जनता और इस देश के भविष्य देश के युवाओं से यह अपील है कि वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे और अपने कीमती समय में से कुछ समय देशहित के लिए भी सोचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *