Sunday, April 15, 2018
Home > Chhattisgarh > चैन की नींद सो रहा था परिवार, अचानक घर में लगी आग, बिजली ठेकेदार समेत तीन लोगों की मौत, सरकार ने 4-4 लाख रुपए मुआवजे का किया एलान  

चैन की नींद सो रहा था परिवार, अचानक घर में लगी आग, बिजली ठेकेदार समेत तीन लोगों की मौत, सरकार ने 4-4 लाख रुपए मुआवजे का किया एलान  

fire death

रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित लक्ष्मी टिम्बर मार्केट परिसर में कल रात एक घर में आग लग जाने से वहां सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें घर में रह रहे जय राजवाड़े (40 वर्षीय), उनकी पत्नी सीमा राजवाड़े (35 वर्षीय) तथा उनके 11 वर्षीय बेटे अमन राजवाड़े की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर ओ.पी.चौधरी ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रेणुका श्रीवास्तव को मौके पर भेजा।

रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि रजवाड़े अंबिकापुर के रहने वाले थे। उनके परिजनों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रकरण बनाया जा रहा है और इस घटना में मृतक तीनो लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से अम्बिकापुर का यह परिवार पिछले 7-8 साल से बिजली ठेकेदार के यहां करता था। खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *