Saturday, June 16, 2018
Home > District > Bijapur > सॉफ्टबॉल खिलाड़ी अरुणा और सुनीता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, PM को बताया- मई में एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाएंगे फिलिपिन्स

सॉफ्टबॉल खिलाड़ी अरुणा और सुनीता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, PM को बताया- मई में एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाएंगे फिलिपिन्स

बीजापुर। नक्सल प्रभावित जिले की रहने वाली दो प्रतिभावान बेटियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मुलाकात है। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

दरअसल नक्सल प्रभावित बीजापुर के गंगालूर इलाके की रहने वाली दो बेटियों ने अपने प्रतिभा की बदौलत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीजापुर का परचम लहरा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवास के दौरान इन दोनों सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों से मिलने की इच्छा जाहिर की थी।

कभी महुआ और तेंदुपत्ता तोड़कर अपना जीवन यापन करने वाली अरुणा और सुनीता ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वे देश का प्रतिनिधित्व करते हुए बीजापुर ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का ढंका विदेश में बजाएंगी। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा। बता दें अरुणा पूनेम और सुनीता हेमला ने करीब 1 साल पहले बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी में दाखिला लिया था। महज 1 साल के प्रैक्टिस में ही इन्होने अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए देश के सॉफ्टबॉल टीम में अपनी जगह बना ली।

अरुणा और सुनीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि अब फिलिपिन्स में मई में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दोनों खिलाड़ी काफी उत्साहित और खुश दिखीं।

वहीं कोच सोपान कर्नेवार का कहना है कि बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के 8 से 10 बच्चों ने मेडल हासिल किया है। अरुणा और सुनीता का सलेक्शन इंडिया टीम में हुआ है। अब ये एशियन चेंपियनशिप खेलने फिलिपिन्स जाएंगी। अरुणा और सुनीता बाकि युवतियों के लिए एक प्रेरणा है कि वे भी अपने टैलेंट को निखारे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *