Wednesday, June 27, 2018
Home > Chhattisgarh > छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार का अंतिम बजट सत्र कल से शुरु, इन विधेयकों पर होगा फोकस

छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार का अंतिम बजट सत्र कल से शुरु, इन विधेयकों पर होगा फोकस

Chhattisgarh BJP government's interim budget session begins tomorrow

रायपुर।  छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार का अंतिम बजट सत्र कल से शुरु होने वाला है। सोमवार 5 फरवरी से शुरु हो रहे विधान सभा बजट सत्र के दौरान 10 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। यह बजट मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की द्वारा पेश किया जाएगा। आपको बता दे कि यह बजट सत्र प्रदेश में भाजपा सरकार की तीसरी पारी का अंतिम बजट सत्र है।

इस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने रविवार दोपहर विधानसभा समिति कक्ष में संवावदाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि इस सत्र के लिए 2 हजार 617 प्रश्न लगवाएं गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बजट सत्र के दौरान सरकार तीन महत्वूर्ण विधेयक भी पेश करने वाली है।

आगामी 5 फरवरी यानि कि सोमवार को राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का अभिभाषण होगा। इस अभिभाषण पर चर्चा 8 एवं 9 फरवरी तक चलेगी। जिसके बाद 10 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। 15 से 26 फरवरी के बीच विभागवार अनुदान मांगो पर चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात 26 फरवरी को विनियोग विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार चौथा अनुपूरक 27 फरवरी को पेश करेगी।

ये विधेयक होने वाले हैं पेश

आगामी 5 फरवरी से शुरु हो रहे इस विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार द्वारा तीन विधेयक पेश करने की सूचना विधानसभा को दे दी गई है। इनमें से एक एएएफटी (एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन) तथा दूसरा छत्तीसगढ़ राज्य उच्च शिक्षा कल्चर विधेयक 2018 तथा तीसरा छत्तीसगढ़ राज्य पंचायत राज संशोधन विधेयक 2018 शामिल है।

फिलहाल अब देखना यह है कि इस बजट में प्रदेशवासियों के लिए क्या कुछ खास होने वाला है। जिस पर सब लोगों की निगाहें टिकी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *