Tuesday, February 6, 2018
Home > Chhattisgarh > नक्सल मुद्दे पर PISF के चैयरमेन नितिन भंसाली ने दिल्ली में किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व, राजेश्वरी सलाम का किया जिक्र

नक्सल मुद्दे पर PISF के चैयरमेन नितिन भंसाली ने दिल्ली में किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व, राजेश्वरी सलाम का किया जिक्र

PISF Chairman Nitin Bhansali

नई दिल्ली। पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन PISF के चैयरमेन और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने नई दिल्ली आयोजित इंटरनेशनल सेमीनार में छत्तीसगढ़ का प्रतिनित्व किया।  दरअसल राजीव गांधी स्टडी सर्कल द्वारा दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में  “लैगिक संवेदनशीलता समानता और नारी सशक्तिकरण”  विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से PISC के चैयरमेन का वक्ता के रुप में बुलाया गया। जहां पर नितिन भंसाली ने इस एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय सेमिनार में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधत्व करते हुए “नक्सलवाद ओर आदिवासी महिलाएं – बस्तर एक अध्यन” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की समस्या और समाधान पर विस्तृत रुप से जानकारी दी।

PISF Chairman Nitin Bhansali

नितिन भंसाली ने अपने व्याख्यान में कहा कि बस्तर में नक्सलवाद की वजह से वहां रहने वाली आदिवासी महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार, शोषण, अशिक्षा और राज्य सरकार की नाकामियों जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। साथ ही बस्तर के नारायणपुर में रहने वाली युवती राजेश्वरी सलाम जिसने 3 वर्षो पूर्व मानव तश्करी से 54 लड़कियों को मुक्त कराने वाली घटना का जिक्र भी किया। वहीं उन्होंने शासन द्वारा उसको कोई भी मदद नहीं देने की बात की जानकारी देते हुए RGSC मंच के माध्यम से राजेश्वरी को सरकारी नौकरी, जमीन, सुरक्षा और राजेश्वरी को राष्ट्रपति वीरता पुरष्कार दिए जाने की मांग केंद्र सरकार से की। नितिन भंसाली ने बताया कि लैगिक संवेदनशीलता समानता और नारी सशक्तिकरण विषय पर RGSC द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमिनार में देश और विदेश से आये बुद्धिजीवीयों ने हिस्सा लिया जिसमें कई गंभीर विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *