Tuesday, February 6, 2018
Home > Chhattisgarh > 10 फरवरी को पेश होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट

10 फरवरी को पेश होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट

Chhattisgarh Vidhansabha

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। 28 फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री रमन सिंह बजट पेश करेंगे। हालांकि अन्य बार की तुलना में इस बार प्रश्नों की संख्या काफी कम है। बजट सत्र के लिए कुल 2670 सवाल ही विधानसभा सचिवालय को मिले हैं। जिन पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

आपको बता दे कि इस बजट सत्र की शुरुआत कल राज्यपाल बलरामदास टंडन के अभिभाषण के साथ कियी जाएगा। इसके साथ-साथ राज्य के पहले राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय और मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

इस बजट सत्र को लेकर जब विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर 8 और 9 फरवरी को चर्चा की जायेगी। जबकि अनुपूरक बजट पर सामान्य चर्चा 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जायेगी। अग्रवाल ने बताया कि, 15 फरवरी से बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा की जायेगी। वहीं 27 फरवरी को विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा।

हालांकि हाल ही केन्द्रीय बजट पेश किया गया है जिसमें लोकलुभावन बातों पर ज्यादा जोर किया गया है। हालांकि यह कितना वास्तविक धरातल में उतेरगा यह कह पाना अभी बड़ा मुश्किल है। लेकिन इसके तुंरत बाद ही छत्तीसगढ़ प्रदेश का बजट पेश होने वाला है। जिसके लिए प्रदेशवासियों की नजर डॉ. रमन सिंह के पिटारे की ओर रहेगी। आखिर क्या कुछ खास होने वाला है इस आगामी बजट में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *