Tuesday, February 6, 2018
Home > Chhattisgarh > ‘जोगी की घोषणाओं को कोई गंभीरता से नहीं लेता,  ये घोषणा राजनीतिक नहीं आर्थिक’ : कांग्रेस

‘जोगी की घोषणाओं को कोई गंभीरता से नहीं लेता,  ये घोषणा राजनीतिक नहीं आर्थिक’ : कांग्रेस

'Jogi's announcements are not taken seriously, these announcements are not political': Congress

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की घोषणा पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। जहां एक तरफ प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अजीत जोगी के चैलेंज का स्वागत किया है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अजीत जोगी के राजनांदगांव से चुनाव लड़ने पर चुटकी ली है।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अजीत जोगी ऐसा बहुत बार कह चुके हैं और कई जगहों से चुनाव लड़ने की घोषणा करते रहते हैं। यह बात को ज्यादा जोर नही देना चाहिए। क्योंकि इस बात में न तो कोई दम है और न ही कुछ नया है।

विगत कुछ महीनों अजीत जोगी सीतापुर और कसडोल विधानसभा क्षेत्रों से भी चुनाव लड़ने घोषणा कर चुके हैं। इन घोषणाओं को अब कोई गंभीरता से लेता नहीं है। राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की घोषणा का स्वरूप राजनैतिक नहीं आर्थिक है। राजनांदगांव कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। आगामी चुनाव में यह सीट कांगेस के ही झोली में गिरेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि “ये लोकतंत्र है, देश में कहीं से भी कोई चुनाव लड़ सकता है। अजीत जोगी भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं, अगर वो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, ये अच्छी बात है। इस बात से कोई दिक्कत नहीं है यहां सबका स्वागत है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *