Friday, June 29, 2018
Home > Crime > होटल में 12वींं की दो छात्राओं से पांच दरिंदों ने किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

होटल में 12वींं की दो छात्राओं से पांच दरिंदों ने किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

शिमला। कुल्लू जिला के मनाली से गायब हुई दो स्कूली छात्राओं को पुलिस ने ढूंढ तो निकाला, लेकिन जांच के दौरान कुछ और ही कहानी सामने आई जिससे पुलिस भी सकते में है। दरअसल, दोनों छात्राओं से गैंगरेप हुआ है। गैंगरेप करने के आरोपी तीन युवक पंजाब के हैं, जो घूमने फिरने मनाली आये थे। पुलिस ने उन्हें गिरफतार कर लिया है। जबकि दो युवक स्थानीय भी हैं जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी तलाश पुलिस कर रही है और संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां कुल्लू के सेऊबाग से मनाली की ओर जा रही थीं कि रास्ते में उन्हें एक कार मिली। जिसमें पांच युवक सवार थे। उन्होंने दोनों युवतियों को मनाली तक ले जाने की पेशकश की। इस पर युवतियां कार में बैठ गईं। कार में बैठने के बाद युवक उनसे छेड़छाड़ करने लगे। मनाली पहुंचते ही युवक दोनों युवतियों को जबरन होटल लेकर आये। यहां उन्होंने बारी बारी रेप किया। उधर युवतियां घर नहीं पुहंचीं तो परिजनों ने पुलिस में लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस की तालाश शुरू होते ही युवतियां भी सामने आ गईं। उन्होंने परिजनों से सारी आपबीती बताई। बाद में लड़कियों ने पूरी व्यथा पुलिस को बताई।

जांच अधिकारी एवं महिला थाना कुल्लू की प्रभारी ओमा ठाकुर ने कहा कि दोनों पीडि़त लड़कियों ने से उबाग नामक स्थान पर मनाली की तरफ जा रहे एक पर्यटक वाहन से लिफ्ट ली और उन्होंने मनाली जाने की बात कही। मनाली पहुंचने पर दोनों लड़कियों को युवक जबरन होटल में ले गए और रेप किया गया। इस बीच परिवार के लोगों ने दोनों लड़कियों के लापता होने का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें मनाली से ढूंढ निकाला। पुलिस ने दोनों का कुल्लू अस्पताल में मेडिकल करवाया जिसमें रेप होने की पुष्टि हुई।

युवतियों ने रेप करने के मामले में तीन पंजाब के बठिंडा व दो स्थानीय युवाओं के नाम बताये। उसके बाद पुलिस ने एक जांच टीम का गठन किया और तीनों आरोपियों को बठिंडा पंजाब से गिरफ्तार कर कुल्लू लाया गया आरोपियों को कुल्लू अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए तीनों पर्यटक युवकों की पहचान 28 वर्षीय अमनदीप, 23 वर्षीय इशू तथा 23 वर्षीय अक्षय निवासी बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। जबकि स्थानीय दोनों युवक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा गैंगरेप के तीनों आरोपियों को बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। दो स्थानीय लोगों के संबंधित ठिकानों पर तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *