Sunday, May 20, 2018
Home > Chhattisgarh > राहुल गांधी कल सवा दो बजे पहुंचेंगे दुर्ग, 10 हजार बूथ मेंबर्स से संवाद कर 4.45 बजे निकलेंगे रोड़ शो पर,  ध्यान रहें इन जगहों पर लगने वाली हैं जाम

राहुल गांधी कल सवा दो बजे पहुंचेंगे दुर्ग, 10 हजार बूथ मेंबर्स से संवाद कर 4.45 बजे निकलेंगे रोड़ शो पर,  ध्यान रहें इन जगहों पर लगने वाली हैं जाम

rahulcongress-

दुर्ग। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 18 मई को दुर्ग आ रहे हैं। दोपहर करीब 2.15 बजे दुर्ग पहुंच जाएंगे। 2.30 बजे सीधे दुर्ग रविशंकर स्टेडियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जहां 10 हजार से अधिक बूथ मेंबर्स से संवाद करेंगे। शेड्यूल की माने तो, दुर्ग में संवाद के बाद 4.45 बजे राहुल निकलेंगे। वे सीधे महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ पटेल की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद भिलाई पॉवर हाउस में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास एक मिनट के लिए रुकेंगे और माल्यार्पण कर आगे की रैली करेंगे।

राहुल के शेड्यूल पर एक नजर…

– दोपहर 1 बजे से दुर्ग आने वाले सभी भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा। वहीं शाम 4 बजे से रायपुर जाने वाला रूट सील हो जाएगा।

– इसलिए रायपुर जाने आपको वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। अलग-अलग जगहों पर हैवी वाहनों को रोककर रखा जाएगा।

सभास्थल के पास पार्किंग स्थल यहां…

– वीआईपी के लिए पार्किंग स्थल स्टेडियम के करीब एनसीसी कार्यालय के करीब दिया जाएगा। जहां से वे सीधे स्थल तक पहुंच सकेंगे।

– यहां पर शहर के लोगों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। वहां से सामने से लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।

– धमधा-भिलाई के तरफ से आने वालों के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में पार्किंग दी जाएगी। वे पीछे के रास्ते स्टेडियम तक पहुंच सकेंगे।

– उतई-पाटन-रूआबांधा रूट की तरफ से आने वालों के लिए महिला समृद्धि बाजार के सामने मैदान पर पार्किंग बनाई जाएगी। आने वालों को वहीं रोका जाएगा, वहां से उन्हें पैदल स्थल तक पहुंचना होगा।

– दुर्ग शहर में हैवी वाहनों की आवाजाही 4 घंटों के लिए रोकी घई है। दोपहर 1 बजे से ही शाम 7 बजे तक एनएच में नागपुर से आने वाले वाहनों को अलग-अलग जगहों पर खड़े कराए जाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *