Sunday, May 20, 2018
Home > District > Balod > भाजपा नेता और अर्जुन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्राकर गिरफ्तार, आगजनी की घटना के बाद महीनों से फरार था आरोपी

भाजपा नेता और अर्जुन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्राकर गिरफ्तार, आगजनी की घटना के बाद महीनों से फरार था आरोपी

BJP leader and Arjunda Nagar Panchayat president Harish Chandra Chakra arrested, Accused absconding for months after the incident of arson

बालोद। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर अर्जुन्दा से नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता हरीश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। हरीश को गिरफ्तार कर गुंडरदेही कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने जमानत खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

दरअसल 27 मार्च की दरमियानी रात को अर्जुन्दा नगर के 8 दुकानों में आग लग गयी थी। इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था। मामले की जांच के बाद पता चला कि अर्जुन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्राकर ने जानबूझकर दुकानों में आग लगाया था। जांच के बाद 5 अप्रैल को अर्जुन्दा थाने में हरीश चंद्राकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही नगर पंचायत के अध्यक्ष हरीश चंद्राकर फरार हो गए थे। जिसकी खोजबीन पुलिस लगातार कर रही थी। गुरुवार 17 मई को पुलिस को सूचना मिली कि हरीश चंद्राकर दुर्ग में है जहां पुलिस ने दुर्ग में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और गिरफ्तार कर आज उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से अर्जुन्दा नगर में अध्यक्ष हरीश चन्द्राकर के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *