Sunday, December 2, 2018
Home > District > Bilaspur > बोदरी नगर पंचायत होगा बिलासपुर स्मार्ट सिटी का हिस्सा: मंत्री अमर अग्रवाल

बोदरी नगर पंचायत होगा बिलासपुर स्मार्ट सिटी का हिस्सा: मंत्री अमर अग्रवाल

Bodri Nagar Panchayat will be part of Bilaspur Smart City: Minister Amar Agrawal

बिलासपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत बोदरी बिलासपुर स्मार्ट सिटी का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए बोदरी नगर पंचायत में शीघ्र ही मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। मंत्री अग्रवाल ने शनिवार को बोदरी में आयोजित विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बोदरी नगर पंचायत में 3 करोड़ 40 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने की, कार्यक्रम में सांसद लखनलाल साहू, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि बोदरी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों की पेयजल समस्या का शीघ्र हल किया जायेगा। इसके लिए 4 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में जब भी नई नगर पालिका बनेगी उसमें सबसे पहली नगर पालिका बोदरी होगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बोदरी में पिछले 14 वर्षों में काफी विकास कार्य किये गये हैं और लगातार अभी भी विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बोदरी में लंबे समय से हो रही सांस्कृतिक भवन की मांग आज पूरी हो गई है। अब नगर वासियों को उनके बच्चों की शादी एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए सर्व सुविधा युक्त सांस्कृतिक भवन उपलब्ध होगा। 3 करोड़ 40 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया इनमें बोदरी के वार्ड क्र.07 में 80 लाख 33 हजार रूपये की लागत से निर्मित सांस्कृतिक भवन, 1 करोड़ 80 लाख की लागत से निर्मित वार्ड क्र.01 से 15 में सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य, मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत 10 लाख 84 हजार रूपये की लागत से डी-कम्पोस्टिंग शेड निर्माण, 24 लाख 78 हजार रूपये की लागत से एस.एल.आर.एम. सेंटर कार्य 10 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र.15 में वाटर ए.टी.एम., वार्ड क्र.07 में 40 लाख रूपये की लागत से हाट बाजार का निर्माण कार्य तथा स्वच्छ भारत मिशन सुविधा योजना के अंतर्गत क्रमशः 18 लाख 24 हजार रूपये की लागत से वार्ड क्र.01, 02 07 एवं वार्ड क्र.12 में सामुदायिक सह शौचालय निर्माण का लोकार्पण शामिल है।

मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ सब के लिए पक्के आवास का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है जो प्रदेश की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी कच्चे मकान के स्थान पर पक्के मकान 2022 तक बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना को देश के 90 प्रतिशत लोगों ने अच्छी योजना कहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नगर पंचायत बोदरी के सभी लोगों को विकास गाथा के इन कार्यों के लिए बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि इस नगर के बहु प्रतिक्षित सांस्कृतिक भवन की मांग आज पूरी हुई। अब मध्यम परिवार के लोग भी अपने बेटे-बेटियों की शादी इस सांस्कृतिक भवन से कर सकेंगे। 

इस अवसर पर सांसद लखनलाल साहू ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि इस योजना से अब गरीब परिवार में किसी भी व्यक्ति की बीमारी में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार किया जा सकेगा। उन्होंने बोदरी के सांस्कृतिक भवन में अन्य व्यवस्था के लिए सांसद निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल भूपेन्द्र सवन्नी ने  कहा कि प्रदेश सरकार ने 14 सालों में विकास के कई आयाम स्थापित किये हैं, उसी की एक झलक आज बोदरी में देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बोदरी नगर पंचायत के अंतर्गत चकरभाटा में न्यायधानी, चकरभाटा एयरपोर्ट, बोदरी में सड़क चौड़ीकरण के कार्यों के साथ ही ओव्हर ब्रिज-अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है, इसी ऋंखला में आज और विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है। 

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू दिवाकर दुबे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुशल पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *