Tuesday, July 10, 2018
Home > Chhattisgarh > मंत्री रमशीला साहू ने मोहलई ग्राम पंचायत में कई विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, ग्रामिणों को संबोधित करते रमशीला बोलीं- धान बोनस अन्नदाताओं के परिश्रम का फल

मंत्री रमशीला साहू ने मोहलई ग्राम पंचायत में कई विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, ग्रामिणों को संबोधित करते रमशीला बोलीं- धान बोनस अन्नदाताओं के परिश्रम का फल

अंडा (दुर्ग)। दुर्ग जिले के सांसद आदर्श ग्राम मोहलाई में महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामाग्री और अनुदान राशि प्रदान की गई। दरअसल मोहलई ग्राम पंचायत में आज साहू समाज के लिए समुदायिक भवन, प्रतीक्षालय और मुक्तीधाम का भूमिपूजन एवं शिलालेख पत्थरो का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही सरकार के योजनाओं द्वारा पात्र हितग्राहियों को  आबादी पट्टा वितरण, उज्ज्वला गैस वितरण, किसानों को किट वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य आथिति महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू, अध्यक्षता पूर्व विधायक गुंडरदेही डॉ दयाराम साहू, विशेष आतिथि  मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, विधायक प्रतिनिधि सुरेश देशमुख की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।

महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने ग्रामिणों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्न दाता किसानों के सेवा के लिऐ हम सदैव संकल्पित है। यही वजह है कि उनकी खेती  किसानी का लागत मूल्य कम करने के लिए हम निरंतर नई-नई योजनायें लेकर आ रहे है। हमारी भाजपा सरकार द्वारा दिया जा रहा धान बोनस भी अन्नदाताओं के परिश्रम का ही सम्मान है।सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा और प्रदेश के मुखिया डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में विकास यात्रा का दूसरा चरण में आप सभी के आशीर्वाद से विकास यात्रा प्रारंभ हुआ है। वहीं सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मंत्री साहू ने ये भी कहा कि शासन की विभिन्न विभागीय महत्वाकांक्षी, जनहितैषी एवं रोजगारमूलक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले। इस उद्देश्य से ग्राम पंचायत मोहलई में आयोजित कार्यक्रम में 02 गांवों मोहलई और कोटनी के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण, मुख्यमंत्री सायकिल योजना अंतर्गत 09 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण, 01 हितग्राही को मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना का प्रमाण पत्र, आबादी पट्टा वितरण ग्राम मोहलई में 369 एवं ग्राम कोटनी में 283 हितग्राहियों को वितरण किया गया, कृषि विभाग से 05 हितग्राहियों को अरहर एवं तिल मिनिकिट का वितरण हितग्राहियों को प्रदान किये गए।

गौरतलब है कि अभी तक इस मोहलई ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 66 लाख रुपए का काम अभी तक किया जा चुका है। जिसमें गली सीमेंटीकरण, समुदायिक भवन, मिनी स्टेडियम सड़क, नाली निर्माण जैसे कई अनेको काम इस ग्राम पंचायत को मंत्री द्वारा कार्यो का लोकर्पण हो चुका है। इस आयोजन में 369 आबादी पट्टा एवं ग्राम कोटनी के 283 परिवारों को पट्टा वितरण मंत्री द्वारा किया गया।

इस भूमिपूजन कार्यक्रम और हितग्राहियों को सामाग्री वितरण कार्यक्रम में सभी अथितियों का स्वगात सत्कार किया गया।स्वगात भाषण ग्राम पंचायत के सरपंच भरत निषाद द्वारा किया गया। इस अवसर मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, ग्राम कोटनी के सरपंच, दिव्या साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेश देशमुख, एसडीएम  दुर्ग कैलाश वर्मा, एसडीओ अग्रवाल, छगन हिरवाणी, समय लाल हिरवाणी, ओमसिंह, नारायण दीवान, दुष्यन्त यादव, बंसत मिश्रा, संतोष साहू, नारायण साहू, भुनेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी संजय साहू और राजेंद्र साहू मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *