Wednesday, September 12, 2018
Home > Chhattisgarh > शिवानंद एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के लोकार्पण पर बोले मंत्री केदार कश्यप- भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए बच्चों को बनाना होगा राष्ट्रवादी

शिवानंद एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के लोकार्पण पर बोले मंत्री केदार कश्यप- भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए बच्चों को बनाना होगा राष्ट्रवादी

रायगढ़। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज ग्राम भीखमपुरा में स्वामी शिवानंद एजुकेशनल इंस्टीटयूशन के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, संसदीय सचिव सुनीति सत्यानंद राठिया, विधायक रोशन लाल अग्रवाल, केराबाई मनहर, जगतगुरू रामानंदाचार्य, जगतगुरू स्वरूपानंद महराज, स्वामी शिवानंद एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन भीखमपुरा के चेयरमेन जगन्नाथ पाणिग्राही एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिक्षण संस्थान को नवीन भवन के लोकार्पण के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से शिक्षण का लाभ प्रदेश एवं देश को मिलेगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारा भारत आने वाले वर्षो में विश्वगुरू बने इसके लिए बच्चों को राष्ट्रवादी बनाना होगा इसके साथ ही उन्हें अच्छा नागरिक भी बनाना है। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना का निर्माण तो होते रहेगा लेकिन बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दे और उन्हें सही मार्ग दिखायें, तभी बच्चे हिन्दुस्तान के साथ ही विश्व पटल पर आगे आयेंगे।

इस अवसर पर पर गिरधर गुप्ता, स्कूल के प्राचार्य बेहरा सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *