Saturday, August 4, 2018
Home > Chhattisgarh > शिक्षाकर्मियों की मांगों पर 5 मार्च तक कमेटी रिपोर्ट नहीं सौंपी गई, तो होगा बड़ा आंदोलन, सक्ति के शिक्षाकर्मी सम्मेलन में बोले संजय शर्मा

शिक्षाकर्मियों की मांगों पर 5 मार्च तक कमेटी रिपोर्ट नहीं सौंपी गई, तो होगा बड़ा आंदोलन, सक्ति के शिक्षाकर्मी सम्मेलन में बोले संजय शर्मा

जांजगीर। छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ द्वारा आज सक्ति ब्लॉक में शिक्षाकर्मियों का सम्मेलन हुआ। इस दौरान जेल में गए 7 शिक्षाकर्मियों का सम्मान किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि 04 मार्च को कमेटी का 90 दिन पूरा हो रहा है, 04 मार्च तक कमेटी संविलियन, क्रमोन्नति, सातवाँ वेतनमान, समानुपातिक वेतनमान, सहित09 सूत्रीय मांगों पर शिक्षाकर्मियों के पक्ष में प्रतिवेदन सरकार को सौंपे गए है।

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने सक्ति में आयोजित शिक्षाकर्मियों के सम्मेलन में अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन 90 दिन के लिए किया गया था। 90 दिन की अवधि 5 मार्च को समाप्त हो रहा है। 90 दिन के समाप्त होते ही यदि कमेटी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर प्रतिवेदन सरकार को नहीं सौपेगी। तो हो सकता है बड़ा आंदोलन। इसके लिए उन्होंने शिक्षाकर्मियों को तैयार रहने की अपील की है।
आपको बता दें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेंटी की अवधि 4 दिसंबर को समाप्त होगी इसके पूर्व कमेटी के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा के समक्ष संविलियन, क्रमोन्नति, समानुपातिक वेतनमान, सातवां वेतनमान, सहित नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तथ्यात्मक दस्तावेजों के साथ सौंपा जा चुका है।

संजय शर्मा ने कहा कि यदि कमेटी 90 दिन के तुरंत बाद प्रतिवेदन नहीं दिया तो पुनः आर-पार की आंदोलन करेंगे। उक्त घोषणा संजय शर्मा ने सक्ति के सम्मेलन में घोषणा किया है।

सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रदेश प्रचार सचिव विकाश तिवारी, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला, सचिव बोधीराम साहू, सक्ति ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र राठौर, व  महिला मोर्चा प्रांतीय प्रतिनिधि कमला दपि गभेल, महिला मोर्चा जिला प्रतिनिधि शिखा बैस, सहित सैकड़ों शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *