Wednesday, August 22, 2018
Home > District > Ambikapur > आदिवासियों के खातों पर कैशियर का डाका, 7 लाख से अधिक राशि के गबन की थाने में शिकायत

आदिवासियों के खातों पर कैशियर का डाका, 7 लाख से अधिक राशि के गबन की थाने में शिकायत

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अंतागढ़ ब्रांच में गबन का मामला सामने आया है। मैनेजर द्वारा आॅडिट टीम से वाउचर का मिलान कराने के बाद गबन का खुलासा हुआ। जानकारी होने पर बैंक के मैनेजर ने थाने में कैशियर के खिलाफ 702578 रुपए गबन करने की शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार बैंक में जगदलपुर से आर्डिट के लिए टीम आई हुई थी। दोपहर करीब 2.30 बजे लंच टाइम में बैंक का मैनेजर राजू कोमा खाना-खाने के बहाने बाहर गया और वापस लौटकर नहीं आया। बैंक में पैसे निकालने और जमा कराने वालों की लंबी लाइन लग गई। करीब 3.15 बजे एक ग्राहक खाते में पैसा जमा न होने की शिकायत मैनेजर से की तो उसने कैशियर को फोन लगाया, लेकिन उसका नंबर बंद आया। कुछ देर इंतजार करने के बाद एक बैंककर्मी को उसके घर भेजा गया तो राजू वहां से भी नदारद था। शाम तक भी जब कैशियर राजू घर नही लौटा तो  बैंक मैनेजर महादेव ने शक होने पर तुरंत खातों का मिलान कराया।  वाउचर्स से मिलान करने पर इस बात का खुलासा हुआ कि ग्राहकों के 702578 रुपए उनके खाते में चढ़ाए नहीं गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *