CrimeExclusiveNationalPoliticsUncategorized

विदिशा हादसा : राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख, सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का निणर्य लिया

भोपाल, विदिशा16 जुलाई 2021 । मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के लाल पठार में हुए हादसे में मृतकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। NDRF, SDRF की टीम ने अब तक 4 लोगों का शव कुएं से बाहर निकाले हैं। अभी भी कुएं में 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, जिला कलेक्टर और एसपी मौजूद है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख

हादसे पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दुख जताया है। विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुई दुर्घटना को लेकर राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा​ कि विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुई दुर्घटना के समाचार से अत्यंत दुःखी हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति। उनके परिजनों को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति देने प्रार्थना करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हादसे पर दुख जताया। कहा कि पीड़ादायी घटना है। लगातार बचाव कार्य जारी है। सरकार मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का निणर्य लिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने पूर्व कांग्रेस विधायक निशंक जैन के आरोप पर भी बयान दिया। कहा कि प्रशासन को सूचना देने में लोगों ने देरी की। गांव के लोगों ने सोचा वो ही कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button