Wednesday, June 27, 2018
Home > Chhattisgarh > राजधानी में कटोरा लेकर प्रदर्शन करेंगे शिक्षाकर्मी, करीब 1 लाख शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिला वेतन!

राजधानी में कटोरा लेकर प्रदर्शन करेंगे शिक्षाकर्मी, करीब 1 लाख शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिला वेतन!

education worker

रायपुर। प्रदेश के सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाले एक लाख से अधिक शिक्षाकर्मियों को 2-3 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज है। इसके विरोध में अब शिक्षाकर्मी सड़कों पर कटोरा लेकर प्रदर्शन करने वाले है।

संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत करीब एक लाख पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को पिछले 2 – 3 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते क्षुब्ध संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रान्तीय, जिला विकासखंड के पदाधिकारी 15 फरवरी 2018 को दोपहर 12 बजे संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के बैनर पर प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में राजीव गांधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ रायपुर के संचालक कार्यालय के सामने कटोरा लेकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं लंबित वेतन को जारी करने की मांग करेंगे। इस प्रदर्शन की सूचना मंगलवार को संबंधित कार्यालय को दे दी गई है। वहीं संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के समस्त प्रान्तीय, जिला, विकासखंड के पदाधिकारियों को 15 फरवरी के 12 बजे निर्धारित समय में उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *