Friday, February 23, 2018
Home > Chhattisgarh > वेलेंटाइन डे के दिन प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का होगा सम्मान, शपथग्रहण समारोह का भी आयोजन

वेलेंटाइन डे के दिन प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का होगा सम्मान, शपथग्रहण समारोह का भी आयोजन

education worker

रायपुर। छत्तसीगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ अपने जांबाज नेताओं का सम्मान करने जा रही है। दो दिन बाद यानी 14 फरवरी को रायपुर के कचना रोड स्थित दानवीर भामाशाह सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस दिन शिक्षाकर्मी संघ के नए पदाधिकारियों को शपथग्रहण भी कराया जाएगा। हालांकि यह आयोजन वेलेंटाइन डे के दिन रखा गया है। लेकिन इस आय़ोजन का वेलेंटाइन डे से कोई ताल्लुकात नहीं है।

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को पहले सत्र में सुबह 11.30 बजे प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रतिनिधि और जिला प्रभारी भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। वहीं प्रांतीय पदाधिकारियों का परिचय और संक्षिप्त संबोधन भी होगा। उन्होंने ये भी बताया कि द्वितीय सत्र में दोपहर 1.30 बजे से शिक्षक मोर्चा के तत्वाधान में 20 नवंबर 2017 से 4 दिसंबर 2017 तक 15 दिन तक चले हड़ताल में बर्खास्त और जेल जाने वाले शिक्षाकर्मी साथियों का सम्मान किया जाएगा। 2017 के हड़ताल के दौरान सेंट्रल जेल, जिला जेल, उप जेल में बंद रहने वाले शिक्षाकर्मियों का सम्मान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *