Monday, April 16, 2018
Home > Chhattisgarh > कई किसानों को फसल सूखा राहत का लाभ अबतक नहीं मिला, मुआवजे की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास, किसान बोले- नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

कई किसानों को फसल सूखा राहत का लाभ अबतक नहीं मिला, मुआवजे की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास, किसान बोले- नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

drought-relief-money

गरियाबंद। जिले के कई किसानों को आज तक फसल सूखा राहत का लाभ नहीं मिल पाया है। वहीं मैनपुर ब्लॉक के गोपालपुर गांव के करीब 70 किसान जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर से मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि कम वर्षा के कारण उनकी फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। इसकी जानकारी उन्होंने पटवारी, तहसीलदार और जनप्रतिनिधियों तक को दी है, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे ठीक से परिवार को चला भी नहीं पा रही है। इसलिए किसानों ने कलेक्टर से मिलकर जल्द से जल्द सूखा राहत राशि दिलाने की मांग की है। इसके लिए किसानों ने एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

किसानों ने ये भी कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे आगे उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे।

इधर, मामले में देवभोग के एसडीएम निर्भय साहू ने कहा कि किसानों की शिकायत पर उन्होंने तहसीलदार को जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को अब तक राशि नहीं मिलने को लेकर तहसीलदार जांच कर इसकी रिपोर्ट भेजेंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर तत्काल छूटे हुए किसानों को राहत राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *