Friday, December 21, 2018
Home > District > Ambikapur > जिला पंचायत के नए सीईओ का शिक्षाकर्मी संघ ने किया स्वागत, सौंपा लंबित समस्याओं को लेकर ज्ञापन

जिला पंचायत के नए सीईओ का शिक्षाकर्मी संघ ने किया स्वागत, सौंपा लंबित समस्याओं को लेकर ज्ञापन

The new CEO of the District Panchayat Welcomed

अंबिकापुर। सरगुज़ा जिले में पदस्थ नवीन जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी का शिक्षाकर्मियों ने स्वागत किया। दरअसल प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व प्रांतीय महिला पदाधिकारी विनीता सिंह के अगुवाई में सरगुज़ा जिले की छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही उन्होंने मुलाकात कर जिले के शिक्षाकर्मियों के हितों का संवर्धन बेहतर ढंग से करने की मांग की। संघ के पदाधाकारियों ने बताया कि उनका सरगुज़ा का कार्यकाल शिक्षाकर्मियों के लिए बेहतर साबित होगा। साथ ही जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न समस्याओं के लिए उनसे सार्थक पहल हेतु बातचीत कर ज्ञापन भी सौंपा गया। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि दिवंगत शिक्षाकर्मियों के आश्रित परिजनों को सीपीएस ब्याज सहित राशि का भुगतान होगा। आपसी सहमति के स्थानांतरण के आदेश शीघ्र जारी होंगे। निम्न से उच्च पदों पर लम्बित पुनरक्षित वेतन भुगतान के प्रकरणों पर परीक्षण कर शीघ्र आदेश जारी होंगे। साथ ही जिला सीईओ ने कहा कि आयकर  काटने के बाद भी विभाग को जमा नही करने पर कहा कि यह अत्यंत गम्भीर विषय है इस पर शीघ्रता से कार्यवाही होगी व सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति सम्बन्धित को प्रदाय किये जाने हेतु सम्बन्धित बीईओ/सीईओ को शीघ्र आदेश/निर्देश प्रसारित किए जाएंगे। लम्बित वेतन भी शीघ्र भुगतान करने निर्देश जारी होंगे।

मुलाकात के दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, महिला प्रांतीय पदाधिकारी विनीता सिंह, सरगुज़ा जिले के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा सहित अमित सिंह, अरविंद सिंह, नाजिम खान, नीतू सिंह, कुमुदिनी मिंज जिला प्रभारी, कंचनलता श्रीवास्तव, सविता सिंह, शशिकला सनमानी, संगीता सिंह, प्रदीप राय, नरेश पांडेय, डबल राय,  विक्रम श्रीवास्तव, राकेश दुबे, पुनीता प्रजापति, सुमंती मिंज, अमित सोनी, संजय अम्बष्ट सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *