Sunday, March 11, 2018
Home > Chhattisgarh > राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित हुई मंत्री रमशीला साहू और सेकेट्ररी एम गीता, ‘नारी शक्ति सम्मान’ के लिए मिला पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित हुई मंत्री रमशीला साहू और सेकेट्ररी एम गीता, ‘नारी शक्ति सम्मान’ के लिए मिला पुरस्कार

Honored Minister Ramshila Sahu and Secretary M Geeta

रायपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि केंद्र सरकार द्वारा महिला उत्थान और सशक्तिकरण में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदेश को तीन-तीन अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू और विभाग की सचिव एम गीता को नई दिल्ली में ‘नारी शक्ति सम्मान’ से पुरस्कृत किया गया।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा रायपुर जिले में ‘सखी’ नाम से स्थापित देश के पहले ‘वन स्टॉप सेंटर’ और जशपुर के कांसाबेल में स्थित ‘ बेटी जिंदाबाद’ बेकरी को वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राजस्थान के झुंझनू में और रायगढ़ कलेक्टर शम्मी आबिदी और अलरमेलमंगई डी को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के लिए सम्मान दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *