Monday, April 16, 2018
Home > Chhattisgarh > मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जब सुकमा के इंजरम में बाइक पर निकले सड़क का निरीक्षण करने, शहीद जगजीत सिंह के नाम पर सड़क का नामकरण करने का एलान

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जब सुकमा के इंजरम में बाइक पर निकले सड़क का निरीक्षण करने, शहीद जगजीत सिंह के नाम पर सड़क का नामकरण करने का एलान

सुकमा। लोक सुराज के तीसरे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री ने बस्तर का दौरा किया है। इस धुंआधार दौरे में मुख्यमंत्री ने घोर नक्सल प्रभाविक इलाका सुकमा जिला के इंजरम में बाइक पर ही नेशनल हाईवे-30 का निरीक्षण करने निकले। करोड़ों रुपयों से नक्सल क्षेत्र में बन रहे नवनिर्मित सड़क का जायजा लिया। दरअसल सरकार लगातार इन इलाकों में सड़क बनाने का प्रयास कर रही है। यहीं वजह है कि नक्सलियों के तमाम विरोधों और अड़चनों के बाद आख़िरकार सड़क बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री के लिए ये किसी सपने पूरा होने से कम नहीं।

उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए जिले के इंजरम से भेज्जी तक करीब 30 किलोमीटर सड़क का नामकरण शहीद जगजीत सिंह के नाम पर करने का ऐलान भी किया। मुख्यमंत्री ने इस मार्ग का निरीक्षण भी किया। स्वर्गीय जगजीत सिंह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। इंजरम-भेज्जी किलोमीटर मार्ग निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी करते हुए उन्होंने पिछले वर्ष आज ही के दिन (11 मार्च) को नक्सलियों का बहादुरी से मुकाबला किया। और शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *