Sunday, December 23, 2018
Home > Chhattisgarh > दुर्ग की महिला बॉडी बिल्डर निशा भोयर ने जीता गोल्ड मेडल, 65 देशों के प्रतिभागियों को हराकर जीता डायमंड कप

दुर्ग की महिला बॉडी बिल्डर निशा भोयर ने जीता गोल्ड मेडल, 65 देशों के प्रतिभागियों को हराकर जीता डायमंड कप

मुंबई। छत्तीसगढ़ की पहली महिला फिटनेस मॉडल ने फिर लहराया छतीसगढ़ का परचम। इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन द्वारा मुंबई में 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित की गई। वुमेन्स बॉडी फिटनेस प्रतिस्पर्धा में 65 देशों की 500 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए दुर्ग की निशा भोयर ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 2017 में स्टेट चैंपियनशिप में मिस छत्तीसगढ़ का खिताब मिला। फिर सफर बढ़ता चला गया। 2018 मार्च में मिस इंडिया का खिताब जीती। मुंबई में हुए डायमंड कप में 65 कंट्री के 500 प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर स्वर्ण जीत ली।

छत्तीसगढ़ की एकमात्र महिला बॉडी बिल्डर दुर्ग की निशा भोयर पांच पहले तक दूसरे खिलाड़ियों को जिम में ट्रेनिंग देती थी। निशा चाहती थी कि उनका नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो, वह बॉडी बिल्डर बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *