Monday, October 22, 2018
Home > Chhattisgarh > बीजेपी की पहली लिस्ट दशहरा के दूसरे दिन हो सकती हैं जारी, 65 से 70 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का करेंगी एलान

बीजेपी की पहली लिस्ट दशहरा के दूसरे दिन हो सकती हैं जारी, 65 से 70 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का करेंगी एलान

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली लगातार मैराथन बैठक चल रही हैं। बीजेपी में उम्मीदवारों के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति पैनल मं दिए गए नामों और सर्वे के आधार पर टिकट वितरण करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की पहली सूची दशहरे के दूसरे दिन 20 अक्टूबर की शाम जारी होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 20 अक्टूबर की शाम दिल्ली से वापस लौटेंगे। इसके बाद हीं उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं या फिर दशहरा के दिन भी पार्टी 65 से 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते है। बता दें पिछले विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान भाजपा ने अपनी पहली सूची में 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

भाजपा में टिकट वितरण के लिए प्रदेश स्तरीय चुनावी मशक्कत पूरी हो गई है। मंगलवार और बुधवार को संभावित दावेदारों की खोज के लिए चली मैराथन बैठकों के बाद प्रत्येक विधानसभा के लिए नामों का पैनल बनकर तैयार हो गया है। बताया जा रहा है, अधिकांश विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन नामों का पैनल बनाया गया है। वहीं कुछ विधानसभा सीटें ऐसी है, जहां सिर्फ एक नाम ही आए हैं।

भाजपा पदाधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में 18 और 19 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है, इसमें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सौदान सिंह, सरोज पांडेय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी शामिल होंगे। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में तय नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा। यही पैनल और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *