Tuesday, February 13, 2018
Home > Chhattisgarh > बजट 2018 में सिलौटी को मिली डिग्री कॉलेज की सौगात, क्षेत्रवासियों ने मंत्री अजय चंद्रकार का जताया आभार

बजट 2018 में सिलौटी को मिली डिग्री कॉलेज की सौगात, क्षेत्रवासियों ने मंत्री अजय चंद्रकार का जताया आभार

Panchayat Minister Ajay Chandrakar

कुरुद। विधानसभा क्षेत्र के सिलौटी में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा डॉ रमन सिंह के द्वारा बजट में किये जाने से क्षेत्र के लोग जश्न में डूब गए। शनिवार को कालेज खुलने की खुशी में सिलौटी के लोगों ने जोरदार आतिशबाजी कर बाजार में मिठाइयां भी बांटीं। उन्होंने कालेज की सौगात देने के लिए क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर का आभार जताया है।

आपको बता दें कोर्रा के प्रवास दौरान पंचायत मंत्री ने सिलौटी क्षेत्र को बड़ी सौगात दिलाने की घोषणा की थी। सरकार के बजट प्रावधान में उच्च शिक्षा विभाग से कालेज खोलने की अधिसूचना जारी करते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षाओं के संचालन की बात कही है। सिलौटी में कालेज खुलने की सूचना जारी होने से जोरातराई, सेमरा, तर्रागोंदी, पचपेड़ी, भेलवाकुदा, जुगदेही, कोर्रा, अकतई, रीवागहन, भेंडरा, ओदरागहन, अमलीडीह, हसदा, अरकार, किकिरमेटा, रानीतराई, कुर्रा, भिराई सहित क्षेत्रीय पंचायत के हजारों बच्चों को अब बारहवीं से आगे की पढ़ाई करने हेतु 20 किलोमीटर दूर भखारा या 30 किलोमीटर दूर धमतरी नहीं जाना पडे़गा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भीमदेव साहू, मंडल उपाध्यक्ष चोवाराम गंजीर, समाजसेवी दुलार सिन्हा आदि का कहना है कि सिलौटी में कालेज खोलने से क्षेत्र के बच्चों खासकर लड़कियों को घर द्वार के नजदीक स्नातक की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। जनपद उपाध्यक्ष छत्रपाल बैस ने कहा कि मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने दूरगामी सोच के चलते सिलौटी को कालेज की अकल्पनीय सौगात दिया है। बहरहाल, सिलौटी में डिग्री कालेज खुलने की अधिसूचना जारी होने की सूचना मिलने के बाद इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा क्षेत्र के लोगो ने विभिन्न दूरसंचार माध्यमो से मंत्री अजय चंद्राकर को बधाई ज्ञापित की है जिसमे प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष पूर्णिमा रामस्वरुप साहू, मंडल अध्यक्ष भाजपा रामगोपाल देवांगन, जनपद सदस्य शकुंतला तुकेश साहू, समाज सेवी हरखचन्द जैन, क्षेत्रवासी परमेश्वर राव, गंगाराव, रामचंद्र राव, सविता गंजीर, उमेश देवांगन, कामता सिन्हा, भोलाराम साहू, मीणा शोभाऊ साहू, ठाकुर राम, विजय साहू, रोमन साहू, चोवाराम साहू, सतीश जैन, भावप्रकाश साहू, डोमेन साहू, यदुनंदन साहू, नुकेश चंद्राकर, टिकेश्वरी नेताम, श्यामू साहू, नुरेन्द्र साहू, यशवंत गंजीर, चंद्रभान साहू, नारद साहू, गौकरण सेन, महेंद्र सिन्हा, लेखु सिन्हा, प्रभा साहू, मातृका, गजेंद्र सिन्हा, धनेश साहू, रेणु साहू, रामनाथ साहू, जीवराखन साहू, भानु साहू समेत क्षेत्रवासी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *