Tuesday, February 13, 2018
Home > Chhattisgarh > रमन के गोठ के बाद अछोटा के ग्रामीणों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- केंद्र और राज्य का बजट किसानों के हित में

रमन के गोठ के बाद अछोटा के ग्रामीणों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- केंद्र और राज्य का बजट किसानों के हित में

achota ke gramin, raman ke goth

धमतरी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ‘रमन के गोठ’ कार्यक्रम की आज 30वीं कड़ी का प्रसारण किया गया। इस दौरान जिले के अछोटा विकासखंड के ग्रामीणों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रदेश सरकार ने इस साल के आम बजट में किसानों के लिए बड़े बजट का प्रावधान किया है। उस पर खुशी जारी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह सुखद व कृषक हितकारी है। ग्रामीणों ने बताया कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश में कृषि के क्षेत्र में बड़ा बजट तैयार करना सकारात्मक संकेत है।

रमन के गोठ सुनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जनपद पंचायत धमतरी के सदस्य रामप्रताप साहू ने कहा कि प्रदेश की सरकार श्रमिकों के उत्थान के लिए बेहतर कार्य कर रही है। आज की कड़ी में जशपुर के पत्थलगांव के कोड़ेकेला ग्राम के मजदूर परिवार के बेटे का आईआईटी जैसी संस्था में चयन होने की बात मुख्यमंत्री ने बताई जो एक बड़ी उपलब्धि है। रामप्रताप साहू ने कहा कि यह अच्छी बात है कि निर्धन वर्ग के उत्थान में प्रदेश की सरकार बड़ी भूमिका निभा रही है। ग्राम पंचायत अछोटा के सरपंच समारूराम यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में बोर्ड तथा स्थानीय कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और रमन के गोठ में परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाना अच्छा लगा। उपसरपंच खम्हनलाल देवांगन ने कहा कि रमन के गोठ सुनने से उन्हें प्रदेश शासन की नई-नई योजनाओं की जानकारी मिलती है। गांवों में इसे ग्रामीण बड़े चाव के साथ अपने मुखिया के मुख से अच्छी-अच्छी बातें सुनते हैं। पंच रूखमणि देवांगन ने बताया कि महिला पुलिस स्वयंसेविका गांवों में सकारात्मक रोल निभा रही हैं वह काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि धमतरी जिले में ऐसी पहल कम्यूनिटी पुलिसिंग की हो रही है जिससे आमजनता और पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित होंगे। ग्राम पंचायत अछोटा के ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत के सी.ई.ओ. गौरव सिंह, डिप्टी कलेक्टर राजीव पाण्डेय सहित जिला स्तर के अधिकारियों और काफी संख्या में गांव की महिलाओं, बुजुर्गों और युवकों ने आज रमन के गोठ के प्रसारण का वाचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *