Tuesday, February 6, 2018
Home > MISC > सरकारी सम्पतियों को निजी हाथों में देना निंदनीय : सचिन पायलट

सरकारी सम्पतियों को निजी हाथों में देना निंदनीय : सचिन पायलट

Giving government property to private hands, says condemnable: Sachin Pilot

जयपुर। हाल ही में राजस्थान उपचुनाव की तीन सीटों में विजय पताखा फहराने वाले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर ऐतिहासिक महत्व वाले सरकारी डाकघरों,  होटलों एवं मोटलों को निजी हाथों में दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है।

पायलट ने आज जारी बयान में कहा कि सरकार न सिर्फ राजस्थान पर्यटन विकास निगम की सम्पत्तियों का निजीकरणकर रही है बल्कि ऐसा कर वह इन्हें खरीदने वालों को इन ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को तोड़ने-फोड़ने की स्वीकृतिभी प्रदान करेगी और साथ ही इनके दुकान, मकान एवं अन्य किसी प्रकार के इस्तेमाल पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

पायलट ने कहा कि सरकार ने अपने चहेतों को सरकारी सम्पत्ति से लाभान्वित करने के लिए ही पर्यटन नीति में संशोधन कर बिना नीलामी इन्हें बेचे जाने की मंजूरी दे दी है। सरकार सरकारी सम्पतियों का नाश करने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *