Tuesday, May 15, 2018
Home > Chhattisgarh > लोधीपारा चौक से हटाई गई अवंति बाई की प्रतिमा.. जानिए आखिर क्यों हटाई गई

लोधीपारा चौक से हटाई गई अवंति बाई की प्रतिमा.. जानिए आखिर क्यों हटाई गई

Avanti Bai's statue removed from Lodhipara Chowk .. Know why it was deleted

रायपुर। शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने रायपुर के लोधी समाज ने नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ मिलकर सराहनीय पहल की। शुक्रवार की रात समाज के लोगों ने प्रशासनिक अमले के साथ के मिलकर मोवा ओवरब्रिज के पहले चौक में लगी अवंति बाई लोधी की प्रतिमा को जिला अस्पताल परिसर में शिफ्ट कर दिया।

करीब 25 साल पहले लगाई गई प्रतिमा को देर रात निकाला गया। इस प्रतिमा के हट जाने के बाद सड़क की चौड़ाई 15 फीट तक हो जाएगी। जिसके बाद यहां सिग्नल भी लगाया जाएगा। आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के 44 चौराहों का चौड़ीकरण किया जाना है। इसी कड़ी में लोधी समाज की सहमति और सहयोग से अवंति बाई की प्रतिमा शिफ्ट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *