Saturday, May 19, 2018
Home > Chhattisgarh > राहुल गांधी के दौरा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने SPG की टीम पहुंची दुर्ग, सांसद ताम्रध्वज साहू के साथ दुर्ग SP, ASP रहें मौजूद

राहुल गांधी के दौरा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने SPG की टीम पहुंची दुर्ग, सांसद ताम्रध्वज साहू के साथ दुर्ग SP, ASP रहें मौजूद

Rahul Gandhi's Chhattisgarh tour, team of SPG reached to take stock of security arrangements

भिलाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर दिल्ली से SPG की टीम दुर्ग पहुंची है। दरअसल 18 मई को राहुल की दुर्ग में सभा होने वाली है। जिसेक लिए सभा स्थल दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम की सुरक्षा का जायजा लेने SPG की टीम पहुंची है। उनके साथ दुर्ग लोकसभा के सांसद ताम्रध्वज साहू भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाइवे का भी जायजा लिया। उनके साथ दुर्ग SP संजीव शक्ला और एडिशन एसपी शशिमोहन सिंह और उनकी पुलिस टीम मौजूद थी।

दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू ने आज SPG के अधिकारी, दुर्ग पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पंडित रविशंकर स्टेडियम परिसर और दुर्ग पटेल चौक का निरीक्षण किया।

सांसद मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 18 मई को दुर्ग रविशंकर स्टेडियम में दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटी के अध्यक्ष, सेक्टर और जोन प्रभारियों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत मुलाकात करेंगे।

बता दे दुर्ग में राहुल की सभा और रोड़ शो की कांग्रेस जोरशोर से तैयारी कर रहे है। वहीं पुलिस प्रशासन ने राहुल गांधी की सभा से लेकर रैली के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है। रूट चार्ट तैयार किया है। राहुल गांधी करीब 6 घंटे तक नेशनल हाइवे में रैली करेंगे। इस दौरान हाइवे 6 घंटे के लिए बाधित रहेगा। दोपहर 1 बजे से दुर्ग आने वाले सभी भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा। वहीं शाम 4 बजे से रायपुर जाने वाला रूट सील हो जाएगा। इसलिए रायपुर जाने आपको वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। अलग-अलग जगहों पर हैवी वाहनों को रोककर रखा जाएगा।

सभास्थल के पास पार्किंग स्थल यहां…

– वीआईपी के लिए पार्किंग स्थल स्टेडियम के करीब एनसीसी कार्यालय के करीब दिया जाएगा। जहां से वे सीधे स्थल तक पहुंच सकेंगे।

– यहां पर शहर के लोगों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। वहां से सामने से लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।

– धमधा-भिलाई के तरफ से आने वालों के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में पार्किंग दी जाएगी। वे पीछे के रास्ते स्टेडियम तक पहुंच सकेंगे।

– उतई-पाटन-रूआबांधा रूट की तरफ से आने वालों के लिए महिला समृद्धि बाजार के सामने मैदान पर पार्किंग बनाई जाएगी। आने वालों को वहीं रोका जाएगा, वहां से उन्हें पैदल स्थल तक पहुंचना होगा।

– दुर्ग शहर में हैवी वाहनों की आवाजाही 4 घंटों के लिए रोकी घई है। दोपहर 1 बजे से ही शाम 7 बजे तक एनएच में नागपुर से आने वाले वाहनों को अलग-अलग जगहों पर खड़े कराए जाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *