Saturday, May 19, 2018
Home > Chhattisgarh > शिक्षाकर्मियों के वॉल पेंटिंग अभियान ने पकड़ा जोर, शहर के प्राइम लोकेशन पर अब संविलियन का शोर

शिक्षाकर्मियों के वॉल पेंटिंग अभियान ने पकड़ा जोर, शहर के प्राइम लोकेशन पर अब संविलियन का शोर

Education workers' wall painting campaign caught, Now the noise of the savilian on the prime location of the city

रायगढ़ (मनोज कुमार साहू)। शिक्षाकर्मियों के द्वारा पूरे प्रदेश भर में चलाए जा रहे वॉल पेंटिंग अभियान ने जोर पकड़ लिया है और अब शहर के पॉश इलाकों में भी बड़े-बड़े वॉल पेंटिंग संविलियन की आवाज उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के शिक्षाकर्मी बिनेश भगत और उनकी टीम ने रायगढ़ के प्राइम लोकेशन में आयल पेंट से बड़ी सी वॉल पेंटिंग कराई है जिस पर राहगीरों की लगातार नजर पड़ रही है।  ढिमरापुर में अंश 03 स्टार होटल से महज 50 मीटर के दूरी, होटल जिंदल रीजेंसी के फ्रंट और SBI एटीएम की बाजू वाली दीवार पर वृहद 9×6 sq. feet में ऑयल पेंट से तैयार कराया गया वॉल पेंटिंग आने जाने वाले राहगीरों की नजर में आसानी से आ जा रहा है। शहर के सबसे व्यस्ततम रोड में शुमार इस रोड में लगभग 50 हजार लोगों की आवाजाही प्रतिदिन रहती है।

मिशन में आएगी अभी और तेजी

वॉल पेंटिंग मिशन के बारे में पूछने पर शिक्षाकर्मी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे का कहना है कि अभी तो यह अभियान शुरू हुआ है धीरे-धीरे में और तेजी आएगी और देखते ही देखते आपको प्रदेश के कोने-कोने में ऐसे वॉल पेंटिंग नजर आएंगे शिक्षाकर्मियों में इस अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह है और वह स्वस्फूर्त रूप से इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं और अब शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन एक मिशन है जिसे हर हाल में उन्हें हासिल करना ही है। वही रायगढ़ जिले के आईटी सेल इंचार्ज बिनेश भगत ने कहा है की प्रदेश संचालक संजय शर्मा जी के आह्वान पर यह अभियान शुरू हुआ है और उनके दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अभी जिले के कई और स्थानों पर ऐसे वॉल पेंटिंग कराए जाएंगे और आने वाले दिनों में इस मुहिम में आप को और तेजी नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *