Monday, July 16, 2018
Home > Chhattisgarh > ओवरटेक के चक्कर में दो लक्ज़री बसों के बिच हुई जोरदार भिड़त, पीछे से एक ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की हालत नाजुक

ओवरटेक के चक्कर में दो लक्ज़री बसों के बिच हुई जोरदार भिड़त, पीछे से एक ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की हालत नाजुक

कोरबा। कटघोरा थाना के चंदनपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो लक्जरी बसों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में लगभग 11 सवारियों को चोट पहुंची है, जबकि 3 की हालत नाजुक है। सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है। हादसा रात 12.30 बजे की है। जब अम्बिकापुर से रायपुर जा रही तेज रफ़्तार रॉयल बस (सीजी 04 इए 0216) ने रायपुर से गढ़वा जा रही दुबे बस (सीजी 04 इ 1683) को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों ही गाड़िया सड़क से उतर कर मिट्टी में जा धंसी। वही इस भिड़ंत से रॉयल बस के पीछे चल रही एक ट्रेलर (सीजी 15 डीडी 9997) भी बस से जा भिड़ी। हादसे में दोनों बस के ड्राइवर, क्लीनर, कंडक्टर के अलावा ट्रक के ड्राइवर को भी चोट आयी है।

घायल सवारियों ने बताया की दोनों ही बस की रफ़्तार बहुत ज्यादा थी। दुबे बस के घायल एक शख्स ने बताया की रॉयल बस ने सामने चल रहे ट्रक को जैसे ही ओवरटेक करने की कोशिश की वह सामने से आ रही दुबे बस से जा भिड़ी। बसों के टकराते ही ट्रक की ठोकर से दोनों ही बसों के सवारियों में चीख पुकार मच गयी। हादसे के दौरान ज्यादातर सवारी गहरी नींद में थे। हादसे के बाद दो दर्जन सवारी बेहोशी की हालत में बसों से उतारे गए। आनन-फानन में इसकी सूचना कटघोरा पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को दी गयी जिसके बाद एम्बुलेंस से सभी को सीएचसी कटघोरा में दाखिल कराया गया। कुल 12 लोगो को अस्पताल लाया गया था जिनमे से 9 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि अब भी 3 सवारी की हालत गंभीर है जिनका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *