Monday, December 3, 2018
Home > Chhattisgarh > विमान हादसे के बाद सांसद ताम्रध्वज साहू हुए परेशान, शुभचिंतकों से की अपील, मैं सकुशल हूं चिता ना करें, 4.30 बजे तक पहुंच जाउंगा दिल्ली

विमान हादसे के बाद सांसद ताम्रध्वज साहू हुए परेशान, शुभचिंतकों से की अपील, मैं सकुशल हूं चिता ना करें, 4.30 बजे तक पहुंच जाउंगा दिल्ली

tamradhwaj sahu mp

नागपुर। एयर इंडिया की विमान हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के एकलौते कांग्रेस सांसद ताम्रध्वज साहू काफी परेशान हो गए है। दरअसल सांसद के विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के फोन से परेशान हो गए है। हागसे क बाद सांसद साहू के चाहने वाले लगातार फोन कर उनका हालचाल जानने के लिए लगातार फोन लगा रहे है। वहीं भास्कर वर्ल्ड की टीम ने जब सांसद उनके हालचाल के बारे में जाना तो सांसद ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मैं सकुशल हूं, मेरी चिंता ना करें। वहीं उन्होंने भास्कर वर्ल्ड के माध्यम से अपील की है कि मैं सकुशल हूं अभी दिल्ली से एयर इंडिया की विमान आ रही है। नागपुर से 3 बजे फ्लाइट दिल्ली के लिए रवानो होगी। वहीं 4.30 बजे तक दिल्ली पहुंच जाउंगा। वहीं उन्होंने बताया कि मेरे साथ कालाहांडी कालाहांडी के सांसद अर्का केसरी देव और सैकड़ों यात्री मौजूद है। जो सभी सकुशल है।

दरअसल रायपुर से नागपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 469 से पक्षी टकरा गई थी। जिससे विमान में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। ये हादसा तब हुआ जब फ्लाइट नागपुर में उतर रही थी। इस दुर्घटना के बाद हवाई जहाज़ को वहीं खड़ा कर दिया गया है और यात्री वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *