Thursday, May 31, 2018
Home > District > Dhamtari > प्रेरणादायी है साहू समाज के कार्य, सदैव आदर्श स्थापित करता रहा है साहू समाज: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

प्रेरणादायी है साहू समाज के कार्य, सदैव आदर्श स्थापित करता रहा है साहू समाज: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

sahu samaj vivah

रायपुर। छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज द्वारा आज महादेव घाट के निकट सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 262 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में पहुंचे प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़ों को शगुन भेट करते हुए सफल दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उपस्थित हरदिहा साहू समाज को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सेवाभावी साहू समाज ने हमेशा आदर्श स्थापित किया है। आदर्श सामूहिक विवाह की यह अच्छी परंपरा भी साहू समाज ने शुरू की। जिससे प्रेरणा लेकर देशभर के विभिन्न समाजों ने इसे अपनाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे भव्य आयोजनों में जिन जोड़ों का विवाह संपन्न होता है, उनकी आस्था स्वाभाविक रूप से अपने समाज के प्रति ज्यादा प्रगाढ़ होती है और वह भी समाज के लिए कुछ बेहतर करने प्रेरित होते है।

उन्होंने कहा कि बेटी की ब्याह से बड़ा पूण्य काम कोई दूसरा नही है। समाज के अध्यक्ष नंदे साहू की सराहना करते हुए बृजमोहन ने कहा कि एक साथ 262 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराना बड़ा काम है। उनकी पूरी सामाजिक टीम इस सफल आयोजन के लिए बधाई की पात्र है। साथ ही कहा कि वह परिवार भी बधाई का पात्र है जिसने अपनी संतानों का विवाह इस आयोजन में कराया है। बृजमोहन ने  नवविवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सौभाग्यशाली क्योकि एक ही दिन में उन्हें प्रत्यक्ष रूप से 25 हज़ार लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।

इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, अखिल भारतीय तैलीय साहू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, हरदिहा साहू सामज रायपुर के अध्यक्ष व पूर्व विधायक नंदे साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पांडे, समाज के उपाध्यक्ष शत्रुघन साहू, सचिव किशन साहू, कोषाध्यक्ष भुवन लाल साहू, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मोनिका साहू, कृष्णा साहू, चिंताराम साहू, विनय साहू, जनक साहू, टीकम साहू, प्रमोद साहू, अशोक साहू, पुष्पा साहू, तिलालराम साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *