सुकमा। दोरनापाल थाना क्षेत्र में महिला सहित तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के सामने आत्मसमर्पण करते हुए समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जताई। मिली जानकारी के अनुसार आज फिर एक महिला और दो पुरुष नक्सली ने सीआरपीएफ 150 वाहिनी के नक्सली कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह के सामने सरेंडर कर दिया है।
150वीं बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक सुकमा में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के प्रेशर में आकर और नक्सलियों की नीतियों से परेशान होकर मड़कम जोगा उसकी पत्नी मड़कम भीमे और मड़कम रामा ने सरेंडर किया है।
उन्होंने बताया कि नक्सल दंपति आरपीसी और डीकेएमस के सदस्य थे। साथ ही मड़कम रामा वारंटी नक्सली था जिस पर मामले भी दर्ज हैं। कमांडेंट ने नक्सलियों से जुड़े हुए लोगों से सरकार की पुनर्वास नीति से जुड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है।