Tuesday, December 11, 2018
Home > Chhattisgarh > प्रदेश के हजारों शिक्षाकर्मी कल करेंगे भूख हड़ताल, 8 वर्ष का बंधन समाप्त, वेतन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन

प्रदेश के हजारों शिक्षाकर्मी कल करेंगे भूख हड़ताल, 8 वर्ष का बंधन समाप्त, वेतन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन

रायपुर। शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के आह्वान पर कल प्रदेश के शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आठ वर्ष के बंधन समाप्त करने, वर्ग-तीन के शिक्षक पंचायत संवर्ग को समानुपातिक वेतनमान, वेतन विसंगति दूर करने करने समेत कई मांगों को लेकर नगरीय निकाय मोर्चा भूख हड़ताल करेंगे। वहीं धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल बलरामदास टंडन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंप कर सरकार का ध्यान आकर्षिंत करेंगे।

Chandradev ray educationist

मोर्चा के प्रांतीय संचालक चंद्रदेव राय ने आरोप लगाया की मुख्यमंत्री ने 08 साल से कम सेवा वाले शिक्षाकर्मी तथा वर्ग-03 के शिक्षाकर्मियों के साथ वादाखिलाफी कर फिर से एक बार धोखा किया है। इतना ही नहीं हर बार वर्ग-03 के शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय हुआ है। इस बार अन्याय बर्दास्त नहीं करेंगे। तथा लाभ से वंचित वर्ग के शिक्षाकर्मी हक, अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ने रायपुर कूच कर रहे है।

vikas singh rajpur

वहीं मोर्चा संचालक चंद्रदेव राय और विकास राजपूत ने कहा कि विसंगति पूर्ण वेतन के लिए संघर्ष की शुरुआत हो गई है। गौरतलब है कि वर्तमान में संविलियन की घोषणा से ज्यादातर शिक्षाकर्मी को लाभ नहीं हो रहा है, और सबसे ज्यादा नुकसान वर्ग तीन के शिक्षाकर्मियों को उठाना पड़ रहा है। जिससे प्रदेश भर में खुशी कम आक्रोश ज्यादा दिख रहे है।

वहीं चंद्रदेव राय ने छत्तीसगढ प्रदेश के सभी वंचित वर्ग के शिक्षाकर्मी से अपील की है कि आप अपने हक, अधिकार व सम्मान की लड़ाई में जरुर शामिल हो।

इन मांगों को लेकर एक बार फिर शिक्षाकर्मी आंदोलन की राह पर…

– आठ वर्ष के बंधन समाप्त करने,

– वर्ग-तीन के शिक्षक पंचायत संवर्ग को समानुपातिक वेतनमान,

– वेतन विसंगति दूर करने करने,  

– 01जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान प्रदान करने,

– लंबित अनुकंपा नियुक्ति, स्थांतरण पर लगे बैन हटाने,

– स्थांतरण से आये शिक्षकों का प्रथम नियुक्ति से गणना करने,

– निम्न पद से उच्च पदों की गणना कर लाभ प्रदान करने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *