उकवा। मंदसौर और सतना में हुई मासूमों से दरिंदगी के खिलाफ ऐसे आज इन बलात्कारियों को फांसी की मांग को लेकर हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए है। फांसी की मांग को लेकर सामाजिक संस्था सर्व धर्म सेवा समिति के आह्वान पर आज उकवा नगरक में रैली निकाली गई। इस रैली में हजारों छात्र-छात्राएं, व्यपारी ग्रामीण एवं जागरूक युवा सम्मिलित हुए। इस पैदल मार्च में पहुंची भीड़ से मालूम हो कि घटना से लोगों के मन में कितना आक्रोश है।
मंदसौर और सतना में हुए घटना जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया, जिसे सुनकर शायद इंसान तो क्या जानवर को भी शर्म आ जाये, मंदसौर और सतना में मासूम बच्चियों से हुए रेप की घटना घोर निदंनीय है। इस बलात्कार कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए शायद कम है, आज वो मासूम बच्ची जिंदगी और मौत की बीच जंग लड़ रही है, उस बेटी के जल्द स्वस्थ होने की कामना और ऐसे नरपिशाचों को फांसी की मांग को लेकर उकवा नगर में सर्व धर्म सेवा समिति के आह्वान पर हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और गार्मीणों ने हाथों में बलात्कारियों को फांसी दो की मांग और उस बच्ची के साथ इंसाफ की मांग को लेकर और बेटी जल्द से जल्द स्वस्थ लाभ की कामना करते हुए नगर में विशाल रैली निकाली गई। जिसमें शामिल हजारों लोगों ने एक स्वर में ऐसे लोगों को फांसी की मांग की। इस रैली में सेवा समिति के आह्वान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उकव, कन्या हायर सेकंडी स्कूल उकव, बिसेन इंग्लिश स्कूल उकवा, विवेक ज्योति स्कूल उकव, न्यू मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल उकवा, विना सागर स्कूल उकवा, कृष्णा ज्ञानपीठ उकवा, सर्व धर्म सेवा समिति उकवा, जागरूक युवा शामिल हुए। सर्वप्रथम यह रैली शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से शुरु होकर पूरे नगर का भ्रमण कर उकवा चौकी पहुंची। जहां तहसीलदार बीएस धुर्वे और चौकी प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंग सेंगर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ऐसे हैवानों को जल्द से जल्द फांसी की मांग की गई।
सामाजिक संस्था सर्व धर्म सेवा समिति द्वारा पूरे नगर का भ्रमण कर तहसीलदार और चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। और ऐसे अपराधियों को फांसी देने की मांग की गई।
गौरतल है कि मध्यप्रदेश के मंदसौर में नाबालिग बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 24 वर्षीय एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पकड़े गए पहले आरोपी इरफान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बालिका से बलात्कार की वारदात में उसके साथ मंदसौर के मदरपुरा का रहने वाला आसिफ भी शामिल था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले के दूसरे आरोपी को भी धर दबोचा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश ने बताया कि जांच के बाद मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दूसरे आरोपी आसिफ को भी पॉक्सो क़ानून तथा भारतीय दंड विधान की सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आसिफ मकान की छत डालने के लिए सेंटिग बनाने का काम करता है।
मालूम हो कि मंदसौर में 26 जून को छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली सात वर्षीय बच्ची का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार करने को बाद उसे जान से मारने की कोशिश में झाड़ियों में फेंक दिया गया था।