रायपुर। कलेक्ट्रेट गार्डन में बनी बापू की कुटिया की छत गिरने का मामला सामने आया है। गनीमत रही इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 6 महीनें पहले जनवरी में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बापू की कुटिया का लोकार्पण किया था। महज 6 माह में छत गिरने की इस घटना ने निर्माण की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़ा कर दिया है।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शहर के सीनियर सिटीजन वर्ग के लिए समय बिताने के लिए बापू की कुटिया की सौगात दी है। जिसके के लिए कलेक्टर गार्डन में 50 बापू कुटिया का निर्माण कराया गया है। बापू की कुटिया में बुजुर्गों के बैठने, के साथ टीवी, अखबार की व्यवस्था की जा रही है।
इसके साथ ही शहर के 50 स्थानों पर करीब 6.76 करोड़ रुपए की लागत से बापू की कुटिया का निर्माण किया जा रहा है, जिसका मकसद वृद्धजनों के एकाकीपन को दूर करने के लिए मनोरंजन की सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।