Friday, December 21, 2018
Home > Chhattisgarh > मंत्री पांडेय के साथ सुबह-सुबह 3 हजार से अधिक लोगों ने साइकिल चलाकर पीएम मोदी को कहा थैंक्स, कल की सभा के लिए किया इन्वाइट

मंत्री पांडेय के साथ सुबह-सुबह 3 हजार से अधिक लोगों ने साइकिल चलाकर पीएम मोदी को कहा थैंक्स, कल की सभा के लिए किया इन्वाइट

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री व भिलाई विधायक श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज सायकल रैली कर भिलाईवासियों के साथ प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इस दौरान मंत्री श्री पाण्डेय के साथ 3 हजार से अधिक लोगों ने सायकल रैली में अपनी सहभागिता देते हुए भिलाईवासियों को 14 जून के ऐतिहासिक दिन के लिए शामिल होने आमंत्रण भी दिया। रैली में सभी वर्ग के लोगों ने सहभागिता देते हुए प्रधानमंत्री के भिलाई आगमन पर अपने उत्साह का परिचय दिया। रैली में श्रमिक वर्ग से लेकर महिलाओं व खासकर युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दी। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने भी रैली का उत्साह बढ़ाते हुए युवाओं के साथ जमकर सायकल चलाई और भिलाईवासियों से प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद देने आह्वान किया।

14 जून को भिलाई के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई को आईआईटी व बीएसपी एक्सपांशन प्रोजेक्ट की सौगात देने वाले हैं। यह दो गौरवशाली सौगात देने भिलाई आ रहे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरा भिलाई न केवल उत्सुक है बल्कि पूरी तरह उत्साहित भी है। इसी क्रम में आज प्रदेश के केबिनेट मंत्री व भिलाई विधायक श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भी अनोखे अंदाज में 3 हजार से अधिक लोगों के साथ सायकल रैली की। सायकल रैली के द्वारा उन्होंने भिलाईवासियों से प्रधानमंत्री द्वारा दी गई दो बड़ी सौगातों के लिए उनका धन्यवाद देने आव्हान किया। उन्होंने भिलाईवासियों को प्रधानमंत्री की आमसभा में आने और उन्हें धन्यवाद देने का आमंत्रण दिया। इस दौरान उनके साथ रैली में शामिल महिलाएं, युवा, बुजुर्ग एवं श्रमिक वर्ग के नागरिकों ने भी पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने लोगों को आमंत्रित किया। सेक्टर -9 हास्पिटल चौक से शुरू हुई यह रैली लगभग 2 किमी लंबी थी। जिसका नेतृत्व स्वंय कैबिनेट मंत्री श्री पाण्डेय ने किया।

मंत्री पाण्डेय के नेतृत्व में यह रैली पूरे अनुशासन के साथ सेक्टर 9 चौक से सेंट्रल एवेन्यू होते हुए बोरिया गेट सेक्टर -3 पहुंची। जहां उन्होंने रैली में शामिल सभी लोगों का अभिवादन किया। श्री पाण्डेय को उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि रैली से यह साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भिलाईवासी कितने उत्साहित हैं। निश्चित ही यह एक ऐतिहासिक दिन होगा जब देश के प्रधानमंत्री भिलाई आकर हमें दो बड़ी सौगातें देंगे। यह हमारे गर्व का विषय है कि दिन में 18 घंटे कार्य करने वाले प्रधानमंत्री हमारे भिलाई की पावन धरा पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने भिलाई के गौरव आईआईटी के भूमिपूजन के लिए उनसे समय मांगा था जिस पर उन्होंने तुरंत हामी भरी थी। उन्होंने हर वर्ग के विकास के लिए जो प्रयास किये हैं उसके नतीजे आज हम सबके सामने है। 14 जून को दिन भिलाई के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। हम सबको प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद देना चाहिए और उनका आभार व्यक्त करना चाहिए। आज इस धन्यवाद रैली के माध्यम से हम सभी भिलाईवासियों से आव्हान किया कि वे भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू, युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती मंजू दुबे, बसंत प्रधान, भागचंद जैन, अनिल सोनी, प्रशांत पाण्डेय, दिलीप केशरवानी, नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन,  पार्षद दिनेश यादव, शिवप्रकाश शिबू, रिंकू साहू, जे. श्रीनिवास राव, पियूष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भिलाईवासी उपस्थित थे।

ये उत्साह अब नहीं होगा कम

सायकल रैली में शामिल प्रत्येक वर्ग के चेहरे की मुस्कान इस ओर इशारा कर रही थी कि वे प्रधानमंत्री के भिलाई आगमन के लिए कितने उत्साहित हैं। जिस जोश से उन्होंने रैली के दौरान लोगों को प्रधानमंत्री का धन्यवाद देने आमसभा में आमंत्रित किया उससे यह खुशी और उत्साह साफ झलकता है। स्वयं मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भी कहा कि यह उत्साह अब कम नहीं होगा और हो भी क्यों 14 जून को भिलाई को दो गौरवशाली सौगातें मिलने जा रही हैं। एक ओर हमें देश का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान मिलेगा तो वहीं एशिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र हमारे भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

श्रमिक वर्ग ने बढ़चढ़कर दी अपनी सहभागिता

सायकल रैली में लगभग 800 से अधिक श्रमिकों ने हिस्सा लिया। इनमें 300 से अधिक महिला श्रमिकों ने पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करने लोगों को आमंत्रित किया। श्रमिक वर्ग के लिए मोदी सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में किये गये कार्यों के प्रति सभी ने उनका आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने स्वीकारा हमारा आमंत्रण, इसलिए उनका धन्यवाद

मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि सभी भिलाईवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने प्रधानमंत्री से आईआईटी के शिलान्यास के लिए उन्हें आमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए भिलाई आगमन के लिए तैयार हुए थे। इसके पूर्व उन्होंने देश को 7 आईआईटी दिये जिसमें भिलाई का आईआईटी भी शामिल था। इस बड़ी सौगात के लिए हमने उनके प्रति आभार व्यक्त करने और उनका धन्यवाद करने धन्यवाद रैली निकाली।

उत्साहित युवाओं ने दिखाई कलाबाजी

सायकल रैली के दौरान प्रधानमंत्री के भिलाई से आगमन से जोश से लबरेज युवाओं ने जमकर कलाबाजियां दिखाई। इस युवाओं की कलाबाजियां देख सभी का ध्यान इनकी ओर आकर्षित होने लगा। सभी युवा साथी भिलाई को आईआईटी की सौगात दिये जाने से काफी हर्षित दिखाई पड़े और उत्साहित होकर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *