Monday, March 5, 2018
Home > District > Ambikapur > अंबिकापुर में कोयला व्यापारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, हो सकते हैं कई अहम खुलासे

अंबिकापुर में कोयला व्यापारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, हो सकते हैं कई अहम खुलासे

Ambikapur IT Raid Sanjay mittal coal merchant

अंबिकापुर। आयकर विभाग की बिलासपुर टीम ने गुरुवार की सुबह शहर के कोल व्यवसायी व उसके पाटर्नर के घर में छापा मारा हैं। टीम में 35 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। टीम ने अब तक कोल व्यवसायी के घर सहित उसके डिपो व कार्यालय में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां मौजूद दस्तावेजों को खंगालने में टीम जुट गई है। कोयला व्यवसायी का नाम संजय मित्तल है जबकि उसके पार्टनर का नाम विनोद अग्रवाल है। संजय मित्तल के पास करोड़ों की सम्पत्ति है और उसका काम छत्तीसगढ़ के बाहरी प्रदेशों के साथ ही विदेशों में फैला हुआ है।

कोल व्यवसायी संजय मित्तल व उसके पाटर्नर विनोद अग्रवाल के घरों में गुरुवार की सुबह आयकर विभाग कि टीम ने दबिश दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों में संजय मित्तल ने 6 बार से ज्यादा विदेश की यात्रा की जिसमें चीन की यात्रा बार बार की गयी है। संजय मित्तल के अग्रसेन चौक स्थित घर के अलावा करोड़ों की लागत से बन रहे नए बंगले की भी जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *