Friday, March 23, 2018
Home > Chhattisgarh > लोक सुराज समाधान शिविर में जांजगीर के अमोरा पहुंचे मुख्यमंत्री, प्राइमरी बच्चों से की मुलाकात, सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किए

लोक सुराज समाधान शिविर में जांजगीर के अमोरा पहुंचे मुख्यमंत्री, प्राइमरी बच्चों से की मुलाकात, सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किए

The Chief Minister reached the Amora village of Janjgir

जाजंगीर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज जिले के अकलतरा ब्लॉक के अमोरा गांव में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और मांगो से सबंधित जानकारी ली। इस क्लस्टर में 12 गांव से विभिन्न मांगों और शिकायत से संबंधित 4883 आवेदन मिले थे, जिनका निराकरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने अमोरा के ग्रामीणों को दी सौगात

– शिविर में ग्रामीणों को अमोरा से अकलतरा 11 किमी मार्ग जर्जर होने तथा मार्ग के नवीनीकरण की मांग की। मुख़्यमंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि इस मार्ग के नवीनीकरण के 29.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री ने शिविर के बाद इस मार्ग के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया।

– ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की समस्या बताए जाने पर अमोरा में उच्च क्षमता का नया ट्रांसफर लगाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि सरोद में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है जो जून तक पूरा हो जाएगा जिससे पूरे क्षेत्र में लौ वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी।

– ग्रमीणों की मांग पर अमोरा में स्थाई लाइन मेन की पदस्थापना की घोषणा की।

– अमोरा में नल जल योजना के लिए 10 लाख स्वीकृत

– अमोरा में सामुदायिक भवन के लिए 12 लाख स्वीकृत।

– अमोरा में हाई स्कूल भवन निर्माण की स्वीक़ृति। यह भवन DMF से बनाया जाएगा।

– मुख्यमंत्री ने अमोरा प्राथमिक शाला के बच्चों से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *