Sunday, December 2, 2018
Home > Chhattisgarh > दिव्यांगों के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जशपुर जिले को मिला अवॉर्ड, समाज कल्याण विभाग के सम्मान समारोह में शामिल हुए स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल और मंत्री रमशीला साहू

दिव्यांगों के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जशपुर जिले को मिला अवॉर्ड, समाज कल्याण विभाग के सम्मान समारोह में शामिल हुए स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल और मंत्री रमशीला साहू

Divyaangjan Sammelan Festival 2018: Jashpur district gets best district award for doing better work for the disabled

रायपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा आज मेडिकल कॉलेज स्थित सभागार में  राज्य स्तरीय दिव्यांगजन सम्मान समारोह 2018 का आयोजन किया गया। इस दौरान जशपुर जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला का सम्मान दिया गया। जशपुर जिले में निःशक्तों के लिए बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू, संसदीय सचिव रूप कुमारी चौधरी, समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव आर प्रसन्ना, संचालक डॉ संजय अलंग शामिल हुए।

जशपुर जिले को निःशक्तों के लिए कार्य कर रहे सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जिला पंचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने ग्रहण किया। वहीं रायपुर जिले की स्वयं सेवी संस्था सेवा निकेतन को अस्थि बाधित दिव्यांगजनों के लिए और सूरजपुर जिले के विश्रामपुर स्थित  सरगुजा ज्ञानोदय एसोसिएशन को श्रवण बाधित दिव्यांगजनों के लिए और भिलाई जिला दुर्ग की त्रिविधा विकास समिति ‘मुस्कान’ को मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांगजनों के लिए उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के सभागार में आयोजित किस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। वे इतने ही सक्षम हैं जितने समाज के अन्य लोग। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। दिव्यांगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।  इस अवसर पर ब्रेल लिपि में मुद्रित पुस्तक का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में दो बच्चों आशुतोष कुमार सिंह और पृथ्वीराज  रामटेके को दिव्यांगजन पहचानपत्र (यूडीआईडी) प्रदान किया गया।

इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ दृष्टिबाधित कर्मचारी के सम्मान से राजनांदगांव के धन्नू लाल देवांगन को, सर्वोत्तम श्रवण बाधित कर्मचारी का सम्मान से बिलासपुर के रुकेश कुमार और सर्वोत्तम अस्थिबाधित कर्मचारी का सम्मान से दुर्ग जिले की कुमारी गौरी साहू को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *