Friday, June 29, 2018
Home > Chhattisgarh > SP ने बहादुर युवती का किया सम्मान, नीतू निर्मलकर ने शराबी दूल्हे से शादी से किया था इंकार

SP ने बहादुर युवती का किया सम्मान, नीतू निर्मलकर ने शराबी दूल्हे से शादी से किया था इंकार

brave-women bhaskar world

बलौदाबाजार। जिले के मोहतरा गांव में शराब के नशे में धुत्त दूल्हे से लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया था। इस पर जिला एसपी ने युवती के इस बेबाक कदम के लिए सम्मानित किया है। इतना ही नहीं, उस लड़की की बहादुरी के लिए चारों तरफ उसकी प्रशंसा हो रही है।

दरअसल, बलौदाबाजार जिले से लगे मोहतरा गांव में हीरा सिंह निर्मलकर की बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रही 22 वर्षीय बेटी नीतू निर्मलकर की बीते 18 अप्रैल को मुंगेली के युवक से शादी तय हुई थी। 18 अप्रैल को जब बारात गांव पहुंची तो दूल्हे से लेकर सभी बाराती शराब के नशे में धुत्त थे। बारातियों ने आते ही वधु पक्ष से बारातियों की व्यवस्था को लेकर मारपीट और लड़ाई झगड़ा शुरू कर दियाा। इसके साथ ही लड़की पक्ष की बारात में आए लोगों ने खूब पिटाई की। इसी से क्षुब्ध होकर लड़की ने दूल्हे (उमाशंकर निर्मलकर) से शादी करने से ही इंकार कर दिया और बारात वापस ले जाने को कह दिया।

बाद में यह भी पता चला कि दूल्हा बनकर आया लड़का पढ़ा लिखा भी नहीं है और ना ही कोई नौकरी करता है। जबकि शुरू में लड़की वाले को दूल्हे के बारे में बताया गया था कि वो नौकरी करता है।

मोहतार गांव की लड़की नीतू निर्मलकर द्वारा शराबी दूल्हे से शादी से इंकार करने पर उसके साहस की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। रविवार को एसपी आर. एन. दास ने लड़की के घर पहुंचकर नीतू को सम्मानित किया। साथ ही महिला समूहों ने भी सम्मानित कर नीतू के साहस को समाज का आईना कहा।

इधर, एसपी बलौदाबाजार आर. एन. दास ने बारातियों द्वारा लड़की के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और मारपीट कर डराने धमकाने पर सिटी कोतवाली को अपराध दर्ज करने और जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *