Tuesday, February 6, 2018
Home > Sports > रोहित शर्मा ने 2019 WC पर दिया बयान, टीम इंडिया की जीत के बारे में कह दी बड़ी बात

रोहित शर्मा ने 2019 WC पर दिया बयान, टीम इंडिया की जीत के बारे में कह दी बड़ी बात

Rohit Sharma's statement on 2019 WC, told about the victory of Team India, the big deal

डरबन भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि टीम के दिमाग में 2019 विश्व कप की तैयारियां हैं। विश्व कप में 15 महीने से भी कम का समय बचा है। रोहित ने कहा कि टीम अपने विदेशी दौरों से सीखेगी और बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी करेगी। रोहित ने संवाददाताओं से कहा, “मेरा मानना है कि सीरीज की शुरुआत 2019 विश्व कप को ध्यान में रखकर करना हमारे लिए अच्छा है। हम अब विदेशों में बहुत क्रिकेट खेलेंगे। हम इसे आगे ले जाएंगे और आगे बढ़ेंगे।”

उन्होंने कहा, “हम अभी ज्यादा विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं। लेकिन हमारे दिमाग में कहीं न कहीं यह बात है क्योंकि हम इस बात का पता लगा सकते हैं कि हम किस परिस्थति में कैसी प्रतिक्रिया देंगे।” उन्होंने कहा, “जहां तक हर खिलाड़ी की बात है उन्हें अपनी-अपनी जिम्मेदारियां मिल चुकी हैं। अभी विश्व कप में काफी लंबा समय बाकी है। अभी आधा साल बाकी है और कई मैच खेले जाने हैं। यह जरूरी है कि हर व्यक्ति किस तरह से सोचता है और वो क्या चाहता है।”

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में लाजबाव फॉर्म का प्रदर्शन करने वाले रोहित अफ्रीका के खिलाफ हाल में खेली गई टेस्ट सीरीज में अपनी उस फॉर्म को जारी नहीं रख सके थे। उन्हें शुरुआती दो टेस्ट मैचों के बाद तीसरे मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी। उनसे जब पूछा गया कि क्या पांच दिन के प्रारुप में उन्हें अपनी तकनीक में बदलाव की जरूरत है। इस पर रोहित ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा नहीं किया। मैंने सभी प्रारुपों में बराबर मेहनत की है, लेकिन कई बार ऐसा होता है और कई बार नहीं होता। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ज्यादा चीजों में बदलाव करना पड़े।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *