Tuesday, February 6, 2018
Home > Sports > अंबाती रायडू पर BCCI ने लगाया दो मैचों का बैन

अंबाती रायडू पर BCCI ने लगाया दो मैचों का बैन

BCCI imposed two-match ban on Ambati Rayudu

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया है। बोर्ड ने रायडू पर यह प्रतिबंध 11 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए मैच के दौरान बीसीसीआई की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण लगाया है। बीसीसीआई ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, “रायडू आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की तरफ से दो मैच नहीं खेलेंगे।” बयान के मुताबिक, “रायडू को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्होंने बीसीसीआई द्वारा दी गई सजा को मंजूर भी कर लिया है, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।” उन पर यह आरोप मैदानी अंपायर अभिजीत देशमुख, उल्हास विठलराव गांधे और तीसरे अंपयार अनिल डांडेकर ने लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *