राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को कांग्रेस का संकल्प शिविर हुआ। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, भाजपा की सरकार में ऐसा कोई मंत्री नहीं है जो कह सके कि ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। वे सिर्फ अपनी जेबें भर रहे। लोग कहते हैं कि भाजपा के पास बहुत पैसा है। यह पैसा कहां से आ गया। क्या उनके घरों में टकसाल लगी है कि नोट छापेंगे और उसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
मोदी पर भी साधा निशाना…
– पुनिया ने कहा कि पीएम मोदी से कहा कि बाहर से नहीं बल्कि भाजपा नेताओं के पास काला पैसा है। भाजपा की सोच है कि आने वाले चुनाव में यही पैसा आम जनता को बांटेंगे।
– विपक्षी को खरीदने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस चेहरे को जनता के बीच लेकर जाना है। वहीं कांग्रेस ने अब तक क्या किया, यह भी आम जनता को बताना है। कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई।
भूपेश ने भी घेरा रमन सरकार…
– प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि अब न हमें लाठी खाना है और न ही जेल जाना है। अब जेल जाने की बारी भाजपाइयों की है।
– यहां सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री एफआईआर करा देते हैं। रमन सरकार ने 35 से सात किलो चावल का कोटा कर दिया।
– एक तरह से छत्तीसगढ़ की बहनों की पेट में लात मारी है। रमन जैसा भाई अब तक नहीं देखा।
– राज्य में अमर अग्रवाल गद्दीदार है और रमन सिंह शराब ठेकेदार का काम कर रहे हैं।
– शिविर का आयोजन मंगलवार को खैरागढ़ व डोंगरगढ़ क्षेत्र में होगा। कमलजीत सिंह पिंटू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, कमेटी के सचिव डॉ.चंदन यादव, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा माैजूद रहेंगे।