Thursday, May 10, 2018
Home > Chhattisgarh > आरंभ में ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया कलाकौशल, जनपद पंचायत कुरुद का अबतक का सबसे खास कार्यक्रम

आरंभ में ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया कलाकौशल, जनपद पंचायत कुरुद का अबतक का सबसे खास कार्यक्रम

कुुरूद। मंत्री अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व ग्राम पंचायतों में अब तक हुए विकासकार्यो के मद्देनजर विषय आधारित प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने कुरूद जनपद पंचायत में आरंभ कार्यक्रम का शुभारंभ 01 मई को हुआ है। जिसमें प्रतिस्पर्धी रोज नये-नये विधा में कला कौशल का प्रदर्शन किये है। जिसका समापन 10 मई को प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन के साथ पुरुस्कार वितरण कैबिनेट मंत्री चंद्राकर के आतिथ्य में होगा।

आरंभ कार्यक्रम के संपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे जनपद पंचायत कुरुद के कर्मचारी राघवेंद्र सोनी ने बताया कि पहले दिन हैंड्स टू हाई क्लासेस द्वारा हस्तशिल्प कला का प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को दिया गया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इसी प्रकार 02 मई को प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें पंचायतीराज व्यवस्था, छतीसगढ़ सामान्य ज्ञान व करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे गए जिसमे 44 लोगों ने भाग लिया। इसी क्रम में कबाड़ से जुगाड़ की तर्ज पर 03 मई को अनुपयोगी घरेलू या ऑफिस के सामान से मॉडल तैयार करना था जिसमे प्रतिभागियों ने बिहान व स्वच्छ भारत मिशन पर मनमोहक कलाकृति प्रस्तुत किया। इसी प्रकार क्रमशः 07 मई तक मेहंदी सजाओ, रंगोली सजाओ, ड्राइंग, वाल पेंटिंग आदि कलाकृति का प्रदर्शन स्वछता एवं पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण ,बालिका शिक्षा एवं बेटी बचाओ, ग्राम सभा मे हमारी सहभागिता आदि विषयो पर किया गया। जिसमे हर वर्ग, उम्र के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसका निरीक्षण में जनपद अध्यक्ष कुरुद पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष छत्रपाल बैस, समाज कल्याण बोर्ड सदस्य ज्योति चंद्राकर, सरपंच संघ अध्यक्ष गायत्री साहू व जनपद के सीईओ वीरेंद्र जायसवाल ने किया। जिसके सफल सम्पादन में श्वेता पटेल, लोचन बंजारे, नगमा फातिमा, रमेश यादव, डाली साहू, वंदना साहू, चैतन्य गोस्वामी, कौशल चंद्राकर, आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।

जनपद पंचायत कुरुद का सबसे खास कार्यक्रम है आरंभ

इस संदर्भ में ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए प्रतिभागियों एवं जनप्रतिनिधियो सुनीता साहू, नरोत्तम साहू, टिकेश साहू, पुष्पांजलि साहू, हरिश्चंद्र आदि ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है एक अच्छा प्रयास ग्रामीण प्रतिभावों को एक साथ एक मंच प्रदान करने का है। हम इसके लिए मंत्री अजय चंद्राकर की दूरदर्शिता सोच व आयोजक समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *