Monday, May 28, 2018
Home > District > Bilaspur > सांसद और विधायक निधि के लंबित कार्य जल्द पूूूरा कराएं: कलेक्टर

सांसद और विधायक निधि के लंबित कार्य जल्द पूूूरा कराएं: कलेक्टर

बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर दयानंद ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद और विधायक निधि के लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरे कराए जाएं। कलेक्टर ने बीमा कंपनियों के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रभावित किसानों के खाते में शीघ्र ही बीमा राशि भिजवाएं। कलेक्टर ने संचार क्रांति योजना के अंतर्गत सभी विकासखंडों में जल्द से जल्द आवेदन जमा कराने के निर्देश दिये। अधिकारी कर्मचारी जो लंबे समय से लगातार मेडिकल लगाकर अनुपस्थित हैं उनकी मेडिकल बोर्ड से जांच कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बिल्हा में बेशकीमती पेड़ों की कटाई पर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा केंद्रों के ऑपरेटर की कई जगह से शिकायत मिल रही हैं यदि जांच में कोई दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने सीएसईबी के अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे खंभों को तुरंत हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए का कि पेंशन हितग्राहियों को समय पर पेंशन देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को 15 जून तक सीमांकन के सभी प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिये। विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मस्तूरी में 31 मई को प्रस्तावित मुख्यमंत्री जी की सभा अब 1 जून को प्रस्तावित है। हितग्राहियों को जो भी सामग्रियों का वितरण होना है उसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। बैठक में सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ फरीहा आलम सिद्दिकी, अपर कलेक्टर बी एस उइके, एसपी उपाध्याय, आलोक पांडेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *